Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsApproval for Repairing 74 Roads in Ghosi Assembly Area

घोसी विधान सभा क्षेत्र के सभी सड़के शीघ्र होगें चकाचक: रामबली सिंह यादव

घोसी विधान सभा क्षेत्र के सभी सड़के शीघ्र होगें चकाचक: घोसी विधान सभा क्षेत्र के सभी सड़के शीघ्र होगें चकाचक:

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 22 Feb 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
घोसी विधान सभा क्षेत्र के सभी सड़के शीघ्र होगें चकाचक: रामबली सिंह यादव

काको, निज संवाददाता विधायक कामरेड रामबली सिंह यादव की अनुशंसा पर काको प्रखंड के 24, मोदनगंज प्रखंड के 12, घोसी प्रखंड के 22 तथा हुलासगंज प्रखंड के 16 सङकों को यानी घोसी विधान सभा क्षेत्र में कुल 74 सड़कों की मरम्मती के लिए स्वीकृति मिल गई है और शीघ्र ही सभी सड़के चकाचक होंगे। इन सभी सङकों की देख-रेख भी सात वर्षों तक के लिए होगी। साथ ही साथ सङक विहीन गांवों के लिए नई सङके भी बनेगी जिसकी अनुशंसा सरकार के पास लंबित है ऐसी सङकों की स्वीकृति भी शीघ्र मिलेगी। यह जानकारी विधायक के निजी सहायक संतोष केशरी ने दी। उन्होंने बताया कि काको प्रखंड में काजीसराय-इमलिया पथ से इसलामचक, नहर से सातनपुर पश्चिम, बरावां पथ से गुलामीचक, उत्तरसेरथु मोङ से उत्तरसेरथु, दमुहां रोड से भत्तनबिगहा, बेम्बई मठिया रोड से नगवां, जहानाबाद-काको पथ से खालिसपुर, मुरहाङी पथ से टाङ पर, पाली हाईस्कूल से पाली बाजार, बीबीपुर से सलेमपुर, भदसारा से नरमा, मिश्रबिगहा से ऐनवां, लट्टनपट्टी से तेतरिया, बंधुचक-फिरोजी पथ से पीरल्लीचक, बोधीबिगहा से पाली, पाली थाना से पाली मठ, बरावां से बीबीपुर, पाली से गङेरियाबिगहा, दमुहां से फिरोजी, एनएच-110 मंडल जेल काको से चंदौरा टोला मोहनबिगहा भाया तिवारीबिगहा बांका नगर, जहानाबाद-बरबट्टा पथ से देवरथ, जहानाबाद-पटना मुख्य मार्ग से लांजो, जहानाबाद से सैदाबाद तथा दमुहां से सलेमपुर-लांजो शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें