Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsAnti-Imperialist March in Kurtha Honors Martyrs of Pahalgam Terror Attack

साम्राज्यवाद के खिलाफ संघर्ष तेज करें किसान और मजदूर

भाकपा माले और किसान महासभा ने कुर्था में एक संयुक्त मार्च निकाला, जिसमें पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। मार्च के दौरान शहीद श्याम बिहारी बेनीपुरी स्मारक पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 10 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
साम्राज्यवाद के खिलाफ संघर्ष तेज करें किसान और मजदूर

कुर्था, एक संवाददाता। भाकपा माले एवं किसान महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से पहलगांव में आतंकी हमले में मारे गए मृतकों को श्रद्धांजलि के साथ कुर्था में युद्धोन्माद के खिलाफ साझी शहादत साझी विरासत परंपरा को बुलंद करते हुए साम्राज्यवाद विरोधी मार्च निकाला गया। मार्च निकालने के पहले अगस्त क्रांति में शहादत देनेवाले शहीद श्याम बिहारी बेनीपुरी स्मारक पर माल्यार्पण एवं पहलगांव में आतंकी हमले में मारे गए मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। मार्च का नेतृत्व करते हुए भाकपा - माले के प्रखण्ड सचिव अवधेश यादव ने कहा कि आज हीं के दिन 10 मई 1857 को ही जंगे - ए - आजादी का आगाज हुआ था।

किसान नेता कॉ. राजेश्वरी यादव ने कहा कि जंगे - ए - आजादी के नेता बहादुर शाह जफर ने भी अपने दोनों बेटों को शहादत देकर साझी शहादत - साझी विरासत का मिसाइल कायम की थी। इसको आज नफरती लोग भुला देना चाहते हैं,और देश के आजादी में जिनका कोई भूमिका नहीं थी,आज वही लोग देश भक्ति का सार्टिफिकेट बांटते फिर रहें हैं। मार्च में प्रभात रजक, विगन विंद, बालसुंदर मिस्त्री, रिजवान, विगन मांझी, कमलेश यादव आदि उपस्थित थे। फोटो- 10 मई अरवल- 16 कैप्शन- कुर्था बाजार में मार्च िनकालते भाकपा-माले व किसान महासभा के सदस्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें