Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादAnger Erupts as Ambulance Unavailable for Deceased Child s Body in Arwal

मुरादपुर हुजरा में छत से गिर बच्चे की हुई मौत

सदर अस्पताल से शव को घर लाने के लिए नहीं उपलब्ध कराई गई एम्बुलेंस, परिजनों में दिखा आक्रोश, नगर परिषद के वार्ड नंबर 24 मुरादपुर हुजरा मोहल्ले में छत पर खेल रहे दिलीप कुमार चंद्रवंशी के 10 वर्षीय पुत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 10 Nov 2024 10:20 PM
share Share

सदर अस्पताल से शव को घर लाने के लिए नहीं उपलब्ध कराई गई एम्बुलेंस, परिजनों में दिखा आक्रोश बच्चे का शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर हाल था बेहाल अरवल, निज संवाददाता। नगर परिषद के वार्ड नंबर 24 मुरादपुर हुजरा मोहल्ले में छत पर खेल रहे दिलीप कुमार चंद्रवंशी के 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार अचानक छत से नीचे जा गिरा।जिसके कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लोगों ने जख्मी अवस्था में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां सदर अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनों में चित्कार मच गई। मृतक तीनों भाई में सबसे छोटा था। उसके बाद शव को घर ले जाने के लिए परिजनों के द्वारा अस्पताल प्रबंधन से एंबुलेंस की मांग की, लेकिन अस्पताल प्रबंधन के द्वारा एक घंटे बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराया। नगर परिषद वार्ड नंबर 24 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मृत बच्चा के शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं दिया गया। इसके बाद किसी तरह ऑटो ठीक कर परिजन शव को घर ले गए। एम्बुलेंस नहीं दिए जाने को लेकर परिजनों में आक्रोश है। बच्चा का शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। जो बच्चा शाम में खेल रहा था उस बच्चा का शव देखने के लिए लोगों की भीउ़ लग गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें