उत्कृष्ट कलाकारों को दिया जाएगा अवसर
अरवल, निज प्रतिनिधि।वैसे कुशल पुरुष या महिला कलाकार जो योग्यताधारक है तथा मान्यता प्राप्त कला संस्था से डिग्रीधारी है एवं उपर्युक्त विधाओं में प्रशिक्षक के रूप में सेवा प्रदान करना चाहते है
अरवल, निज प्रतिनिधि। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा अरवल जिला में आम्रपाली प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षक के रूप में उत्कृष्ट कलाकारों आदि को सेवा का अवसर प्रदान किया जायेगा। वैसे कुशल पुरुष या महिला कलाकार जो योग्यताधारक है तथा मान्यता प्राप्त कला संस्था से डिग्रीधारी है एवं उपर्युक्त विधाओं में प्रशिक्षक के रूप में सेवा प्रदान करना चाहते है, वे अपना बायोडाटा, कला के क्षेत्र में उपलब्धि संबंधी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड इत्यादि के साथ कला, संस्कृति शाखा (सामान्य शाखा), समाहरणालय कार्यालय में 25 जनवरी तक सम्पर्क कर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।