मेहनत से मिलती है सफलता, कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं: डीएम
नवोदय विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का हुआ आयोजन, प्रखंड के मकपा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन डीएम अलंकृता पांडे ने किया।
नवोदय विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का हुआ आयोजन डीएम ने स्मार्ट क्लास किया शुभारंभ मखदुमपुर, संवाददाता। प्रखंड के मकपा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन डीएम अलंकृता पांडे ने किया। कार्यक्रम के साथ ही स्मार्ट क्लास का शुभारंभ भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि हमें खुशी होती है ये देखकर कि हमारे देश के भविष्य हर क्षेत्र में उज्ज्वल नजर आ रहा है। हमारे देश के युवा हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिस देश का नाम रोशन हो रहा है। आप कहीं भी रहे किसी भी क्षेत्र में रहें ये हमेशा याद रखें कि सफलता का कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता। आपको सफलता पाने के लिए मेहनत करना होगा। अगर आपके अंदर मेहनत करने का जुनून है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। वहीं नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य अजित नारायण शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्रों का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व के छात्रों को आपस में मिलने का मौका मिलता है और वर्तमान छात्रों को उनसे प्रेरणा मिलती है। प्रधानाचार्य ने डीएम को नवोदय विद्यालय की ओर आने वाले रास्ते की हालात पूरे ध्यान आकृष्ट किया। छात्रों को अरवल के डीएम वर्षा सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने सभी छात्रों से अच्छा नागरिक बनाने की शुभकामनाएं दी। अपने पुराने मित्रों से मिलकर छात्र काफी प्रश्न नजर आ रहे थे। सभी मित्र एक दूसरे का हाल-चाल पूछ रहे थे। जिस से माहौल काफी सौहार्दपूर्ण बन गया था। फोटो-28 दिसंबर जेहाना-16 कैप्शन- मखदुमपुर प्रखंड के मकपा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में विद्यार्थी को सम्मानित करती डीएम अलंकृता पांडे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।