एआईडीएसओ के द्वारा कर्पूरी छात्रावास में परिचर्चा का हुआ आयोजन
जहानाबाद, निज संवाददाता। एआईडीएसओ आज देश के 29 राज्य एवं चार केंद्रशासित प्रदेशों में छात्र आंदोलन की एक मजबूत शक्ति बन गई है।
जहानाबाद, निज संवाददाता। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन के नेतृत्व में संगठन का 71वें स्थापना दिवस पर जन नायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास परिसर में परिचर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत संगठन के संस्थापक शिवदास घोष के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। बिहार राज्य के सचिव विजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सभी के लिए धर्मनिरपेक्ष, वैज्ञानिक एवं जनवादी शिक्षा की मांग को लेकर 70 वर्ष पहले कुछ चंद साथियों के साथ शुरू हुआ। एआईडीएसओ आज देश के 29 राज्य एवं चार केंद्रशासित प्रदेशों में छात्र आंदोलन की एक मजबूत शक्ति बन गई है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति 2020 जो शिक्षा के संपूर्ण बाजारीकरण करने के साथ वैज्ञानिक व तार्किक सोच खत्म करने और समाज में सांप्रदायिकता की बीज बोने वाली है। उन्होंने उपस्थित छात्रों से शिक्षा, संस्कृति एवं मानवता पर आसन्न हमले का प्रतिकार करने के लिए एआईडीएसओ को मजबूत बनाने की अपील की। फोटो-29 दिसंबर जेहाना-17 कैप्शन- शहर स्थित कपूरी छात्रावास में आयोजित परिचर्चा में उपस्थित एआईडीएसओ के कार्यकर्ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।