निसार अख्तर बने दूसरी बार औकाफ कमेटी के सचिव
अरवल, निज संवाददाता।उन्होंने कहा कि जिस आशा से दुबारे जिले की कमान हाजी इसलाम अंसारी को अध्यक्ष पद और मुझे सचिव पद पर रखने का काम किया है,

अरवल, निज संवाददाता। अरवल जिला औकाफ कमेटी के दूसरी बार सचिव बनने के बाद एडवोकेट निसार अख्तर को लोगों ने बधाई दी। वहीं निसार अख्तर ने सचिव मनोनीत करने के लिए बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद ईरशादुल्लाह के प्रति आभार व्यक्त करते धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जिस आशा से दुबारे जिले की कमान हाजी इसलाम अंसारी को अध्यक्ष पद और मुझे सचिव पद पर रखने का काम किया है, हमलोग उनके बिश्वास पर खरे उतरने का काम करेंगे। सचिव एडवोकेट निसार अख्तर ने बताया की अरवल जिले मे वक्फ की जो काम अधूरे रह गए हैं उनको इस कार्यकाल मे प्राथमिकता के आधार पर पुरा किया जाएगा।
हमलोगों ने पुरे जिले का दौरा करके वक्फ सम्पत्तियों का भौतिक सत्यापन किए है, गांव की समस्याओं से अवगत हो चुके हैं, जहां रजिस्ट्रेशन की जरूरत है वहां हमलोग रजिस्ट्रेशन करायेंगे। जहां कमेटी की नवीकरण की जरूरत है वहां नवीकरण करवायेंगे। लगभग सभी गांव, मोहल्लों मे रजिस्ट्रेशन और नवीकरण का फार्म दिया जा चुका है। गांव वाले उसे भर कर जमा करें हमलोग उसे बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड से तत्परता से पुरा कराने का काम करेंगे। सचिव एडवोकेट निसार अख्तर ने जारी बयान में यह भी कहा है कि जल्द ही अरवल जिले के सभी मदरसा, मस्जिद, कर्बलाह, ईदगाह, इमामबाडा, दरगाह, कब्रिस्तान के अध्यक्ष, सचिव, मोतवल्ली की एक सम्मेलन अरवल में कराया जाएगा। और उनकी समस्याओं से अवगत होकर समाधान का रास्ता निकाला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।