भाजपा की निरंकुश शासन में गरीब व बेरोजगारों को नहीं मिल रोजगार
30-31 मई को इंकलाबी नौजवान सभा का 9वां राज्य सम्मेलन होगी आयोजित, इंकलाबी नौजवान सभा का 9वां राज्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर जिला कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

30-31 मई को इंकलाबी नौजवान सभा का 9वां राज्य सम्मेलन होगी आयोजित पूरे बिहार से सभी जिलों से 400 डेलिगेट्स कार्यक्रम में होंगे शामिल अरवल, निज संवाददाता। इंकलाबी नौजवान सभा का 9वां राज्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर जिला कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक माले जिला कार्यालय में की गई। जिसमें मुख्य अतिथि अरवल विधायक महानंद सिंह, जितेंद्र यादव, रविंद्र यादव आदि शामिल हुए। बैठक में संगठन विस्तार सहित प्रखंड सम्मेलन,जिला सम्मेलन और नौजवानों के बेहतर भविष्य,रोजगार सहित नौजवानों के चल रहे आंदोलनों पर बातचीत हुई। इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य शाह शाद ने बताया कि 30-31मई 25 को इंकलाबी नौजवान सभा का 9वां राज्य सम्मेलन अरवल में होगा।
जिसमें पूरे बिहार से सभी जिलों से 400 डेलिगेट्स शामिल होंगे। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए अरवल विधायक महानंद सिंह ने कहा कि नौजवानों के सपनों और आकांक्षाओं पर मौजूदा सरकार ने बुलडोजर चला रही है। हद तो तब हो गई जब देश के नौजवान रोजगार के तलाश में अमेरिका गए पर वहां से हमारे नागरिकों को अपराधियों जैसे सलूक करते हुए जंजीरों और बेड़ियों में वापस भेजा लेकिन सता में बैठी मोदी सरकार और उनके सहयोगी पार्टियों ने निंदा तक नहीं किया। वही बेरोजगारी जानलेवा होते जा रही है और नौजवान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। यह क्रूर सरकार नौजवानों के सपने और सवालों को हल करने के बजाय धार्मिक नफरत और उन्मादी बनाने पर उतारू है। बिहार की मौजूदा सरकार भी 19 लाख नौजवानों को रोजगार देने की बात कही थी पर अब पढ़े लिखे नौजवान दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं। बैठक में भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव, राज्य कमेटी सदस्य रविंद्र यादव, जिला सचिव रमाकांत कुमार, राज्य कमेटी सदस्य शाह फराज, नीतीश कुमार, अलखदेव कुमार, उमेश कुमार चौधरी, विशाल कुमार, सहेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार, सलीम अंसारी, इमरान अली, पिंटू कुमार, मनोज कुमार सहित दर्जनों नौजवान मौजूद थे। फोटो- 06 मई अरवल- 17 कैप्शन- अरवल स्थित माले जिला कार्यालय में बैठक करते विधायक महानंद सिंह व अन्य नेता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।