छापामारी में 560 लीटर ताड़ी जप्त, पांच गिरफ्तार
इस दौरान दो बाइक, एक टेंपो और एक साइकिल भी जब्त की गई है जिसपर लोग ताड़ी लादकर ले जा रहे थे। इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा...
शहर के राजा बाजार और सोहे गांव से पकड़े गए लोग
दो बाइक, एक टेम्पो व साइकिल से ढोयी जा रही थी ताड़ी
जहानाबाद। निज प्रतिनिधि
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के अलावा ताड़ी बेचने वाले लोगों को भी पकड़ने के लिए सोमवार को अभियान चलाया गया, जिसमें 560 लीटर ताड़ी जप्त कर पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी शहर के राजा बाजार और सोहे गांव के पास की गई। इस दौरान दो बाइक, एक टेंपो और एक साइकिल भी जब्त की गई है जिसपर लोग ताड़ी लादकर ले जा रहे थे। इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। छापामारी उत्पाद विभाग की एसआई रश्मि आनंद के नेतृत्व में की गई।
बताया गया है कि ताड़ी की धड़ल्ले से बिक्री किए जाने की सूचना उत्पाद विभाग के अधिकारियों को दी गई थी। इस आलोक में एक टीम गठित कर सोहे गांव के पास छापेमारी की गई। वहां से चार लोग गिरफ्तार किए गए। खबर के अनुसार बाइक से मुन्ना कुमार एक 100 लीटर ताड़ी लेकर जा रहा था जिसे पकड़ा गया। इसके अलावा साइकिल पर गैलन में रखी 80 लीटर ताड़ी के साथ दिनेश चौधरी की गिरफ्तारी की गई। सोहे गांव के पास से हीं सुनील चौधरी टेंपो पर 240 लीटर ताड़ी लेकर जा रहा था। जब टेंपो को सर्च किया गया तो उस पर लदी ताड़ी जब्त कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा बाइक पर 100 सौ लीटर ताड़ी ले जा रहे संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया। इधर शहर के राजा बाजार में संजय चौधरी नामक एक व्यक्ति को 40 लीटर ताड़ी के साथ पकड़ा गया। उत्पाद विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई थी कि शराब के साथ - साथ इन दिनों बड़े पैमाने पर ताड़ी का भी कारोबार किया जा रहा है और वाहनों पर लादकर एक से दूसरे स्थान पर बिक्री के लिए ले जाया जा रहा है। इस आलोक में की गई त्वरित कार्रवाई में उत्पाद विभाग की टीम को सफलता मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।