Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबाद500 kg java mahua and semi-manufactured liquor destroyed in Sangat raids

संगतपर छापेमारी में 500 किलो जावा महुआ व अर्द्धनिर्मित शराब किया नष्ट

शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के संगतपर के समीप छापेमारी कर करीब 500 किलो जावा महुआ और अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 6 April 2021 09:51 PM
share Share

12 लीटर शराब हुई जप्त, उपकरण तोड़े

उत्पाद पुलिस ने की कारवाई, भाग गए धंधेबाज

जहानाबाद। निज प्रतिनिधि

शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के संगतपर के समीप छापेमारी कर करीब 500 किलो जावा महुआ और अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट किया। इस दौरान शराब बनाने की भट्ठियां और उपकरण तोड़े गए। छिपाकर रखी हुई 12 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। एसपी दीपक रंजन के निर्देश पर पूरे जिले में शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि संगतपर के बधार में शराब माफियाओं के द्वारा बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाने के सामानों का भंडारण किया गया है। वहां चूल्हे बनाये गए हैं। टीम में शामिल लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जब छापेमारी की तो नदी के रास्ते धंधेबाज तो फरार हो गए। लेकिन जब सर्च अभियान चलाया गया तो 12 लीटर निर्मित शराब जब्त हुई। कारोबारियों ने ड्रम और जरकीनों में महुआ मीठा संग्रह किया था। ड्रमों को जमीन के नीचे गाड़कर रखा था, जो जब्त करने के दौरान नष्ट हो गया। इस दौरान कुछ चूल्हे भी तोड़े गए। उपकरण जप्त कर उसे भी नष्ट किया गया। बता दें कि संगतपर के अलावा समीप के ही झलास और दरधा नदी के इलाके में वर्षो से महुआ शराब बनाने और बेचने का धंधा होता रहा है। कई बार छापेमारी की गई है लेकिन कारोबारी बाज नहीं आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें