Hindi NewsBihar NewsJahanabad News43 Bottles of Foreign Liquor Seized in Arwal Driver and Assistant Arrested

वाहन जांच में 365 लीटर विदेशी शराब जब्त

अरवल निज संवाददाता। विदेशी शराब की खेप को औरंगाबाद से चालक एवं सहचालक द्वारा पटना नौबतपुर के लिए ले जाया जा रहा था।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 21 Feb 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
वाहन जांच में 365 लीटर विदेशी शराब जब्त

अरवल निज संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम द्वारा कलेर प्रखंड के एनएच 139 पर आगानूर के समीप से वाहन जांच के क्रम में एक पिकअप भान से 43 पेटी विदेशी शराब जब्त की। टेट्रा पैक में 365 लीटर विदेशी शराब बरामदगी के अलावा चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि चालक का नाम सोनू कुमार घर सोनपुर वैशाली एवं उपचालक राज किशोर कुमार मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। विदेशी शराब की खेप को औरंगाबाद से चालक एवं सहचालक द्वारा पटना नौबतपुर के लिए ले जाया जा रहा था। विदेशी शराब लाने के मामले में चालक एवं उपचालक तथा जब्त वाहन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं दोनों को जेल भेजा जाएगा। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार चालक एवं सह चालक का मोबाइल डिटेल्स खंगाला जा रहा है। शराब किसके पास जानी थी यह जानकारी ली जा रही है ताकि मुख्य शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया जा सके। उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार दूसरी शराब की खेप पकड़ी गई है जो उत्पाद विभाग के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। फोटो- 21 फरवरी अरवल- 11 कैप्शन- अरवल थाने में शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें