Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबाद40 liters of liquor seized from Ghosi area of Jehanabad 150 kg Java Mahua destroyed

जहानाबाद के घोसी क्षेत्र से 40 लीटर शराब जप्त, 150 किलो जावा महुआ किया नष्ट

शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग की पुलिस ने बुधवार को घोसी थाना क्षेत्र के सरमा गांव के बधार में संचालित शराब बनाने के एक अड्डे पर छापेमारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 3 March 2021 08:20 PM
share Share

छापेमारी में उपकरण और भट्ठियां तोड़ी

घोसी के सरमा गांव के बधार में संचालित था शराब बनाने का अड्डा

जहानाबाद। निज प्रतिनिधि

शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग की पुलिस ने बुधवार को घोसी थाना क्षेत्र के सरमा गांव के बधार में संचालित शराब बनाने के एक अड्डे पर छापेमारी की, जिसमें करीब डेढ़ क्विंटल जावा नष्ट किया गया। इस दौरान उक्त बधार में छापेमारी के क्रम में निर्मित 40 लीटर महुआ शराब जप्त हुई। छापेमारी दल में शामिल लोगों ने अड्डे पर बनाई गई भट्ठियां तोड़ने के अलावा कुछ उपकरण भी जप्त किए। छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग की एसआई रश्मि आनंद कर रही थीं।

खबर के अनुसार विशेष अभियान के क्रम में उत्पाद पुलिस को सूचना मिली थी कि सरमा गांव के बधार में कारोबारियों के द्वारा महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है और वहां कच्चे सामानों का भंडारण किया गया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम में शामिल पुलिसकर्मियों का दल जब वहां पहुंचा तो बधार के रास्ते सभी धंधेबाज फरार हो गए। जब पुलिस वहां पहुंची तो कुछ भट्ठियां मिली जिसे तोड़ा गया। इस क्रम में ड्रम और जरकीनों में करीब 150 किलो जावा महुआ रखा हुआ था, जो निकालने के क्रम में नष्ट हो गया। कारोबारियों ने पुलिस के पहुंचने के पूर्व तक 40 लीटर निर्मित शराब गैलन में जमा कर रखी थी जिसे जब्त कर लाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें