Hindi NewsBihar NewsJahanabad News23 people died in Arwal due to Kovid 39 s grip page five lead

कोविड की चपेट में आने से अरवल में 23 लोगों की हुई है मौत (पेज पांच का लीड)

कोविड से बचाव के लिए जांच अभियान में लायी गई है तेजी, 3560 कोविड के मरीज अबतक जिले में हुए है...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 17 May 2021 08:30 PM
share Share
Follow Us on

कोविड से बचाव के लिए जांच अभियान में लायी गई है तेजी

कोविड के दूसरे चरण में 4354 लोग अब तक हुए संक्रमित

3560 कोविड के मरीज अबतक जिले में हुए है ठीक

अरवल। निज संवाददाता

मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक बड़बरे ने अरवल समाहरणालय में कोविड की रोकथाम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। सोमवार को बैठक के छौरान जिला पदाधिकारी जे. प्रियदर्शनी ने जिला प्रषासन की तैयारी से आयुक्त को अवगत कराया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ अरविन्द कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी विदुर भारती एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी तक अरवल जिला में कोविड-19 के कुल 4354 मरीज मिले हैं, जिसमें से 762 एक्टिव केसेस है। 3560 कोविड संक्रमित व्यक्ति ठीक हो चुके है और 23 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। अरवल जिला में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार कमी आ रही है। अरवल जिला में कुल 67 कॉन्टेंमेंट जोन सिर्फ अरवल एवं कुर्था प्रखण्ड में है।

ग्रामीण इलाके को किया जा रहा सेनिटाईजेशन

सभी पंचायतों के सभी वार्डों में नियमित रूप से सेनिटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है। जागरूकता हेतु बैनर फ्लैक्स एवं माईिंकग के जरिये प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सभी प्रखण्डों में कुल 57190 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है, जिसमें से 4345 लोग पोजिटीव पाये गये है। अरवल जिले में टीकाकरण का कार्य प्रभावी तरीके से किया जा रहा है। अभी तक कुल 44853 लोगों को प्रथम डोज एवं 17128 लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्गत आदेष के आलोक में प्रति परिवार 06-06 मास्क नि:षुल्क वितरण किया जा रहा है।

128724 लोगों के बीच मास्क का किया गया है वितरण

अभी तक कुल 21754 परिवारों में 128724 मास्क का वितरण किया जा चुका है। सभी प्रखण्डों में गरीब एव असहाय लोगों के लिए एवं डेडिकेटेड हेल्थ केयर सेन्टर में संक्रमित व्यक्तियों के परिजनों के लिए सामुदायिक रसोई के माध्यम से दिन एवं रात को स्वस्थ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। वृद्ध, दिव्यांग, विधवा एवं ट्रांसजेंडर के लिए बुनियाद केन्द्र अरवल में विषेष सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अरवल जिला में लॉकडाउन अनुपालन प्रभावी तरीके से किया जा रहा है। अनाज एवं दवाई के कालाबजारी पर प्रषासन के तरफ से काफी सख्ती बरती जा रही है।

कोविड के समीक्षात्मक बैठक में मगध प्रमंडल आयुक्त द्वारा जिला प्रशासन की तैयारियों से संतुष्ट हुए एवं कोविड के प्रसार एवं रोकथाम से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिला प्रषासन को ग्रामीण क्षेत्रों में और अधिक टेस्टिंग एवं टीकाकरण बढ़ाने का निदेश दिया ताकि संक्रमण की दर को तीव्रता से कम किया जा सके। लॉकडाउन अनुपालन में सख्ती बरतने का निदेष पुलिस प्रषासन को दिया गया। कोविड-19 के ईलाज हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का अचुक रूप से अनुपालन सुनिष्चित किया जाय। मगध प्रमण्डल आयुक्त द्वारा अरवल वासियों से अपील की गई कि किसी भी तरह के अफवाह में ना पड़े, कोरोना के कोई भी लक्ष्ण दिखने पर तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाँच करायें। मास्क का उपयोग करें, यथा संभव घर में रहें एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करें।

फोटो-17 मई अरवल-22

कैप्शन-अरवल के समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक करते मगध प्रमंडल के आयुक्त।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें