'ठीक है नहीं आना तो...', नीतीश कुमार के गलती वाले बयान पर लालू यादव का पहला रिएक्शन
नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ दो बार जाने की गलती बताने वाले बयान पर लालू यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होने कहा कि ठीक है नहीं आना है तो न आएं। ये बयान लालू यादव ने पटना से मुंबई रवाना होने के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ दो बार जाने की गलती बताने वाले बयान पर आरजेडी चीफ लालू यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होने कहा कि ठीक है नहीं आना है तो न आएं। ये बयान लालू यादव ने पटना से मुंबई रवाना होने के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान दिया। इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार के लिए सभी दरवाजे बंद होने की बात कह थी। राजद सुप्रीमो ने कहा कि आज से यात्रा शुरू कर दी है, वो बिहार में सभी जगह जाएंगे।
पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव से जब पत्रकारों ने पूछा कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि महागठबंधन के साथ जाना उनकी गलती थी। और अब इधर-उधर नहीं जाएंगे। जिसके जवाब में लालू यादव ने कहा कि न आएं तो ठीक ही है।
आपको बता दें हार्ट की जांच कराने के लिए लालू यादव आज मुंबई रवाना हुए हैं। लालावती अस्पताल में उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी। और अब चेकअप और टेस्ट कराने के लिए मुंबई रवाना हुए हैं। हाल ही लालू यादव सिंगापुर से रूटीन चेकअप कराकर लौटे हैं। करीब 10 दिनों तक वो सिंगापुर में रहे थे। और बेटी रोहिणी आचार्य के घर पर ही रूके थे। पटना लौटते ही काफी एक्टिव भी दिखे, दानापुर में गणपति उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया था।
आपको बता दें इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला था। और कहा था कि जब उन लोगों को महागठबंधन में वापस आने की तड़प उठती है तो गिड़गिड़ाकर पैर पकड़ लेते हैं, कि हमको ले लीजिए। दो-तीन बार हम लोगों ने कल्याण कर दिया। लेकिन अब कोई मतलब नहीं है उन लोगों को वापस लेने का। तेजस्वी यादव नीतीश सरकार को प्रदेश की कानून व्यवस्था पर लगातार घेर रहे हैं। और आज कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का समस्तीपुर से आगाज भी किया है। बिहार में सियासी अटकलें भी तेज हैं। एक तरफ नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी कहते हैं कि उनके संपर्क में आरजेडी के नेता है। तो वहीं तेजस्वी ने कहा कि खुद अशोक चौधरी बीजेपी के टच में हैं।