Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़independence day programme at patna gandhi maidan bihar education project council tableaux get first prize

Independence Day 2024 : झांकी में नंबर वन बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, जानिए दूसरा और तीसरा पुरस्कार किसे मिला

Independence Day 2024 : गांधी मैदान में निकाली जाने वाली विभिन्न झांकियों को हर साल प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाता है। इस साल बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की झांकी को मिला पहला पुरस्कार दिया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 15 Aug 2024 06:08 AM
share Share

Independence Day 2024 : 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे बिहार में बड़ी ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। बिहार की राजधानी पटना में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस भव्य समारोह के लिए गांधी मैदान सज-धजकर तैयार था और कई लोगों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया। राजकीय समारोह में करीब 30 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।

इन झांकियों को मिली पुरस्कार

गांधी मैदान में निकाली जाने वाली विभिन्न झांकियों को हर साल प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाता है। इस साल बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की झांकी को मिला पहला पुरस्कार दिया गया है। इसी तरह जीविका को दूसरा पुरस्कार दिया गया है। इसके अलावा उद्योग विभाग के उपेंद्र महारथी शिल्प संस्थान और बिहार अग्निशमन सेवा की झांकी को तीसरा पुरस्कार दिया गया है।

गांधी मैदान में कुल 13 झांकियां निकाली गईं

इस बार गांधी मैदान में 13 झांकियां दिखाई गईं। गांधी मैदान में सरकार के विकासात्मक और लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान तथा महिला सशक्तीकरण कार्यक्रमों को झांकियों के द्वारा दिखाया गया। इस बार झांकी की तैयारी के लिए पंडाल का निर्माण गांधी मैदान में किया गया था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से झांकी की संरचना की ऊंचाई अधिकतम 15 फीट निर्धारित की गई थी। झांकियों के गांधी मैदान में प्रवेश के पूर्व एंटी-सैबोटाज जांच सुनिश्चित की गई थी।

समारोह में कुछ अन्य पुरस्कार भी दिए गए हैं- :

बेस्ट परेड प्रोफेशनल का पुरस्कार एसटीएफ को मिला

नॉन प्रोफेशनल का पुरस्कार मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग को मिला

बेस्ट टर्न आउट का पुरस्कार प्रोफेशनल कैटेगरी में सीआरपीएफ को मिला जबकि नॉन प्रोफेशनल कैटेगरी में एनसीसी नेवी को दिया गया

बेस्ट प्लाटून कमांडर का पुरस्कार प्रोफेशनल कैटेगरी में निरीक्षक श्याम राय को जबकि नॉन प्रोफेशनल कैटेगरी में अंडर ऑफिसर निशु कुमारी को दिया गया

परेड कमांडर का पुरस्कार दानापुर एएसपी सुश्री दीक्षा को मिला

इसी तरह सेकंड इन कमांड का पुरस्कार प्रशिक्षु डीएसपी पल्लवी कुमारी को मिला

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें