Inauguration of 120 room International Guest House in Bodh Gaya CM Nitish said it is well built बोधगया में 120 कमरे वाला इंटरनेशनल गेस्ट हाउस का उद्घाटन, CM नीतीश बोले- अच्छा बना है, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsInauguration of 120 room International Guest House in Bodh Gaya CM Nitish said it is well built

बोधगया में 120 कमरे वाला इंटरनेशनल गेस्ट हाउस का उद्घाटन, CM नीतीश बोले- अच्छा बना है

आठ एकड़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बने अतिथिगृह में पर्यटकों के ठहरने के लिए 120 कमरे बनाये गये हैं। देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की आवश्यकताओं और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस अतिथिगृह का निर्माण कराया गया है।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटना/ गयाWed, 30 April 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
बोधगया में 120 कमरे वाला इंटरनेशनल गेस्ट हाउस का उद्घाटन, CM नीतीश बोले- अच्छा बना है

बोधगया में आधुनिक अतिथिगृह का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को शुभारंभ किया। इसके बाद अतिथि गृह का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने दूसरे और सातवें तल पर जाकर अतिथिगृह के कमरों एवं अन्य भागों का जायजा लिया। वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। महाबोधि अतिथिगृह का संचालन वेलकम होटल वाई आईटीसी द्वारा होगा। दरअसल, आठ एकड़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बने अतिथिगृह में पर्यटकों के ठहरने के लिए 120 कमरे बनाये गये हैं। देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की आवश्यकताओं और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस अतिथिगृह का निर्माण कराया गया है।

इस अतिथिगृह में पर्यटकों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बोधगया में प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक और श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए देश-विदेश से आते हैं, जिन्हें अब ठहरने में काफी सहूलियत होगी। मुख्यमंत्री ने बिपार्ड स्थित मेजर ध्यानचंद खेल परिसर (ओपन एयर थियेटर और स्वीमिंग पुल) का भी लोकार्पण किया। इस दौरान स्वीमिंग पुल में खिलाड़ी ने तैराकी कर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें:सरकारी नौकरी पाने वालों की लिस्ट निकालेगी नीतीश सरकार, जॉब पर क्रेडिट वॉर
ये भी पढ़ें:पटना में नीतीश कुमार के सुशासन वाले पोस्टरों पर किसने पोता रंग? भड़की जेडीयू
ये भी पढ़ें:जन सुराज ने बिहार में जातीय जनगणना व भूमि सर्वे को ले नीतीश सरकार से 10 सवालों के मांगे जवाब

बाद में महाबोधि अतिथिगृह में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बोधगया का अतिथिगृह काफी अच्छा बना है। हमलोग चाहते थे कि यहां अतिथि गृह का निर्माण कराया जाए। बहुत पहले हमने इसको लेकर योजना बनाई थी। यहां देश और विदेशों से भारी तादाद में पर्यटक आते हैं। जिनके ठहरने की व्यवस्था नहीं होने के कारण वे लोग महाबोधि मंदिर में दर्शन पूजन के बाद वापस लौट जाते थे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने गया में बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) में अवस्थित मेजर ध्यानचंद खेल परिसर का अनावरण किया। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने इसके विभिन्न भागों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत होने वाले मुकाबलों की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही खेल ट्रैक तथा खेल मैदान में खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। महाराष्ट्र के एक खिलाड़ी ने मुख्यमंत्री के समक्ष मलखम्ब खेल का प्रदर्शन किया। साथ ही 11 वर्ष के एक बच्चे और बच्ची ने योग करतब का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। उनका उत्साहवर्द्धन किया। मुख्यमंत्री ने महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की। साथ ही उन्होंने बोधिवृक्ष की भी पूजा की। राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री को बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा प्रतीक चिह्न एवं अंग वस्त्र भेंट किया गया।

ये भी पढ़ें:पूरब में मोकामा से पश्चिम में बक्सर तक बढ़ेगा पटना का जेपी गंगा पथ
ये भी पढ़ें:नीतीश को एनडीए का संयोजक बनाने की मांग, जेडीयू सांसद ने बीजेपी को दे दी टेंशन

शुभंकर का अनावरण किया

मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के शुभंकर का अनावरण किया। खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आप लोग मन लगाकर अभ्यास करें। प्रतियोगिता के दौरान खेल भावना के साथ अपने खेलों में बेहतर प्रदर्शन करें। बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन किया जा रहा है। 4 मई से 15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का पटना, गया, राजगीर, भागलपुर और बेगूसराय में आयोजन होगा। गया के बिपार्ड और आईआईएम बोधगया में कुल सात प्रकार के खेल होने हैं।

ये रहे मौजूद

जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सह गया जिला के प्रभारी मंत्री डॉ. सुनील कुमार, विधायक अनिल कुमार व ज्योति देवी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी व कुमुद वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार व डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मगध प्रमंडल की आयुक्त डॉ. सफीना ए. एन., मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह, गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार मौजूद रहे।