Hindi Newsबिहार न्यूज़In Nalanda ninth class student was called from home beaten to death body found near brick kiln

नालंदा में नौवीं के छात्र की घर से बुलाकर हत्या, पीट-पीटकर मार डाला, ईंट-भट्टे के पास मिला शव

नालंदा जिले में नौवीं के छात्र की घर से बुलाकर हत्या कर दी गई। छात्र का शव ईंट भट्टे के पास से बरामद हुआ है। इस हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है। पुलिस ने छात्र की पीट-पीटकर हत्या की बात कही है। फिलहाल जांच जारी है।

sandeep हिन्दुस्तान, नालंदाFri, 9 Aug 2024 08:02 PM
share Share
Follow Us on

नालंदा जिले के थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में नौवीं के छात्र की पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद शव को ईंट-भट्ठा के पास मिट्टी के टीले पर फेंक दिया। शुक्रवार की सुबह गांव के ईंट-भट्ठा के पास मिट्टी के टीले पर छात्र का शव बरामद किया गया। कलम से छात्र के शरीर पर गोदने के भी निशान मिले हैं। मृतक नौरंगा गांव निवासी राजेश केवट के 16 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार था।

परिजनों की मानें तो गुरुवार की शाम किसी ने फोन कर उसे घर से बुलाया था। पुलिस पीट-पीटकर हत्या करने की आशंका जता रही है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। प्रेम-प्रसंग में घटना को अंजाम दिये जाने की चर्चा है। छात्र की मां ने बताया कि वह बिन्द हाई स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता था। गुरुवार की शाम सात बजे गांव के एक लड़के ने फोन कर उसे घर से बाहर बुलाया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उसका फोन भी बंद बता रहा था। रातभर खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चला।

घटना का पता तब चला जब गांव की महिलाएं सुबह टहलने गई, तो नौरंगा प्राथमिक विद्यालय के पास ईंट-भट्टा के निकट उसका शव देखा। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। शरीर पर मिले निशान से लगता है कि पीटकर हत्या की गयी है। एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। हत्या के इस मामले को लेकर कई तरह की चर्चा भी हैं। लव अफेयर को लेकर मर्डर की बाच कही जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें