Hindi Newsबिहार न्यूज़Improve yourself otherwise we will explain Former PACS president returning from election campaign attacked with knife

सुधर जाओ, वरना समझा देंगे; चुनाव प्रचार से लौट रहे पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर चाकू से हमला, साथी भी घायल

भभुआ जिले में बदमाशों ने निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सहित दो लोगों पर रविवार की रात चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। जिसमें उसका साथी भी घायल हो गया। इस मामले में दो लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

sandeep हिन्दुस्तान, भभुआMon, 25 Nov 2024 08:35 PM
share Share
Follow Us on

भभुआ जिले के प्रखंड के शिवपुरा पुल के पास बदमाशों ने निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सहित दो लोगों पर रविवार की रात चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायलों में कुड़ासन पंचायत के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष कुड़ासन निवासी गौरव कुमार व इसी गांव के उनके साथी जितेंद्र कुमार यादव शामिल हैं। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां के चिकित्सक द्वारा उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया गया। घायल गौरव ने इस मामले में नगर थाना में आवेदन देकर चार लोगों पर चाकू मार घायल करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने अपने ही गांव कुड़ासन निवासी चितरंजन पटेल और राजीव रंजन सिंह को नामजद करते हुए 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। थाने में दिए गए आवेदन में लिखा गया है, कि वह और उनका साथी जितेंद्र रविवार की रात क्षेत्र में पैक्स चुनाव का प्रचार कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन लोगों पर हमला किया गया। पुलिस को बताया कि जब वो शिवपुरा पुल के पास पहुंचे तो दो बाइक से चार बदमाश आए और उन्हें जबरन रोकवा दिया। बाइक रुकते ही उनके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट करने वालों में कुड़ासन के चितरंजन पटेल व राजीव रंजन सिंह के अलावा दो अन्य लोग शामिल थे।

अपने आवेदन में चितरंजन पर चाकू मारने का आरोप लगाया है। इस घटना में गौरव व जितेंद्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने धमकी दी चुनाव के बाद तुमको समझाएंगे, वरना सुधर जाओ। निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष ने कहा है कि चुनावी रंजिश को लेकर वह लोग उन्हें जान से मारना चाहते थे। इस बावत पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घायल के बयान पर दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें