Hindi Newsबिहार न्यूज़Illicit relationship surface as cause of murder of Patna old age couple wife lover killed husband first

अवैध संबंध के चलते हुआ था पटना के बुजुर्ग दंपती का मर्डर, बीवी और आशिक ने पहले पति को मारा था

  • पटना पुलिस ने कहा है कि मंगलवार की रात बुजुर्ग दंपति की हत्या के पीछे बीवी का एक दुकानदार से अवैध संबंध कारण था। पति ने दोनों को रिश्ता बनाते देख लिया था। बीवी ने आशिक के साथ मिलकर पहले पति को मारा था। बाद में मामला खुलने के डर से आशिक ने बीवी की भी हत्या कर दी।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 18 Oct 2024 04:17 PM
share Share

पटना के नेहरू नगर में मंगलवार की रात बुजुर्ग दंपती की हत्या की वजह अवैध संबंध बताई गई है। पटना पुलिस ने दावा किया है कि हत्याकांड में गिरफ्तार किराना दुकानदार टिंकू ने बताया है कि महिला से उसका अवैध संबंध था और उसके पति ने दोनों को रिश्ता बनाते हुए देख लिया था। पति को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने दुकानदार के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी लेकिन बाद में वो खुद ही इसका शिकार बन गई। पहले बीवी ने दुकानदार के साथ मिलकर पति की हत्या की। बाद में दुकानदार ने भेद खुलने के डर से बेरहमी से महिला का भी मर्डर कर दिया। बिस्कोमान कंपनी के अफसर रहे नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव और उनकी पत्नी सुजाता श्रीवास्तव के खून से पटना में दो दिन से सनसनी फैली हुई थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नागेंद्र श्रीवास्तव के शरीर पर एक ही गहरे जख्म के निशान मिले थे लेकिन सुजाता श्रीवास्तव के शरीर पर जख्म के 36 निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि पति की हत्या के बाद सुजाता और टिंकू के बीच कुछ बहस हुई होगी जिसकी वजह से टिंकू ने सुजाता पर चाकू के साथ-साथ मूसल और लोढ़ा से भी ताबड़तोड़ हमले किए। गुरुवार की देर रात ही टिंकू ने अपना गुनाह कबूल कर लिया था। उसने हत्या का कारण भी बताया था लेकिन पुलिस खुलासे से पहले उसका सत्यापन कर रही थी।

टूटी आलमारी और पत्थर, पटना के घर में बुजुर्ग दंपती का खून से सना शव; डबल मर्डर की आशंका

पुलिस को शुरुआत में निर्मम हत्या का यह मामला लूट का लग रहा था लेकिन जब घर में 15 लाख के जेवरात सुरक्षित मिले तो जांच की दिशा बदल गई। फिर उधार के पैसों को लेकर हुए विवाद में हत्या का शक गहराया। सीसीटीवी कैमरे में मृतक के घर से बाहर जा रहे एक आदमी की ट्रैकिंग हुई तो हत्या की कहानी बदल गई। गिरफ्तारी के बाद टिंकू के खुलासे से पुलिस चौंक गई। टिंकू की उम्र 32 साल है जबकि बुजुर्ग दंपती की उम्र 60 के ऊपर थी।

महिला का मोबाइल फोन ले गए थे हत्यारे, सिम कार्ड तोड़कर वहीं फेंक दिया था

टिंकू ने पहले नागेंद्र और फिर सुजाता की हत्या करने के बाद सुजाता के मोबाइल का सिम कार्ड तो तोड़कर वहीं फेंक दिया लेकिन मोबाइल लेकर चला गया था। पुलिस उलझी थी कि मोबाइल ले गया लेकिन सिम कार्ड फेंक गया। पुलिस के सामने सवाल था कि आखिर मोबाइल में क्या राज है, जिसे छुपाने के लिए हत्यारा मोबाइल लेकर गया। पुलिस के खुलासे से स्पष्ट हो गया है कि पहचान जाहिर होने के डर से दोनों को मारने के बाद टिंकू मोबाइल फोन ले गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें