Hindi Newsबिहार न्यूज़i am man of patna dig said constable after bad touch to woman

DIG का आदमी हूं, कुछ भी कर सकता हूं; महिला को गलत तरीके से छू कर बोला हवलदार

वह शराब के नशे में धुत्त था। इसी दौरान यमुना अपार्टमेंट के पास ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला दुकान बंद कर अपने घर जा रही थी। महिला ने आरोप लगाया कि तभी हवलदार ने सरेआम सड़क पर उससे छेड़खानी करने लगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 31 Oct 2024 07:34 AM
share Share
Follow Us on

बोरिंग रोड स्थित यमुना अपार्टमेंट इलाके में मंगलवार रात शराब के नशे में बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस (बीएसएपी) के हवलदार ने महिला ब्यूटी पार्लर संचालक से छेड़खानी की। धौंस जमाने के लिए उसने कहा कि हम डीआईजी के आदमी हैं, कुछ भी कर सकते हैं। सूचना पर पहुंची एसके पुरी पुलिस ने आरोपित हवलदार इंद्र बहादुर भंडारी को थाने ले गई। शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इंद्र बहादुर बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस (बीएसएपी)-1 में हवलदार के पद पर तैनात है। मंगलवार रात वह बाइक से धनतेरस की खरीदारी करने बोरिंग रोड इलाके में गया था। वह शराब के नशे में धुत्त था। इसी दौरान यमुना अपार्टमेंट के पास ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला दुकान बंद कर अपने घर जा रही थी। महिला ने आरोप लगाया कि तभी हवलदार ने सरेआम सड़क पर उससे छेड़खानी करने लगा। हवलदार उसको गलत तरीके से छूते हुए निकल गया।

इसका विरोध किया तो आरोपित वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद रात करीब 10 बजे दोबारा अपने दोस्त के साथ घटनास्थल के पास आया और उसके सामने धौंस जमाया कि वह डीआईजी का आदमी है। कोई उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। बाद में उसने छेड़खानी की शिकायत एसके पुरी थाने में की। थानेदार ने बताया कि आरोपित मूल रूप से रांची का रहने वाला है और शादीशुदा है। कागजी कार्रवाई पूरी कर बुधवार को उसे जले भेज दिया गया। जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें