Hindi Newsबिहार न्यूज़Husband wife two sons died tragic accident in Gaya Scorpio car fell into pond

तालाब में गिरी स्कॉर्पियो, पति-पत्नी और दो बेटों की मौत; गया में दर्दनाक हादसा

गया जिले के वजीरगंज में अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो कार तालाब में गिर गई, हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर बच गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, गयाTue, 8 April 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
तालाब में गिरी स्कॉर्पियो, पति-पत्नी और दो बेटों की मौत; गया में दर्दनाक हादसा

बिहार के गया जिले के वजीरगंज में देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो बेटे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग श्राद्ध क्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। तभी सोमवार आधी रात के बाद करीब दो बजे उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी दखिनगांव बायपास स्थित तालाब में गिर गई। कार में सवार चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। हालांकि, ड्राइवर किसी तरह बचकर बाहर निकल गया।

मृतकों की पहचान खिजरसराय के शाहबाजपुर निवासी शशिकांत शर्मा (40), उनकी पत्नी रिंकी देवी (38), 17 साल के बेटा सुमित कुमार और छोटे बेटे बालकृष्ण (9) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शवों को तालाब से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा के बाद शवों को परिजन को सौंप दिया। एक झटके में पूरा परिवार खत्म होने के बाद घर पर कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें:शादी में आए एक ही परिवार के 5 लोग गंगा में डूबे, 3 की मौत; पटना में बड़ा हादसा

बचाओ-बचाओ’ चिल्लाता रहा ड्राइवर

हादसे में गाड़ी चला रहा युवक सिंटू कुमार किसी तरह बाहर निकल आया और ‘बचाओ-बचाओ’ चिल्लाता रहा। ड्राइवर की आवाज सुनकर पास के होटल संचालक ने गांव वालों को बुलाया और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने जेसीबी से स्कॉर्पियो को बाहर निकाला, लेकिन तब तक गाड़ी में बैठे चारों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी।

गांव वालों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार

हादसे में मारे गए शशिकांत शर्मा अपने इलाके के प्रमुख किसानों में से एक थे। उनका बड़ा बेटा सुमित राजनीतिक रूप से सक्रिय था और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़ा हुआ था। गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की एक साथ मौत से मातम पसर गया है। पोस्टमार्टम के लिए जब शवों को भेजा जा रहा था, तो ग्रामीणों ने एंबुलेंस रोक दी और कहा, “जब परिवार में कोई बचा ही नहीं, तो पोस्टमॉर्टम किसके लिए?”

बूढ़ी मां की बिगड़ी तबीयत

इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने के बाद शशिकांत की वृद्ध मां की तबीयत और बिगड़ गई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच जारी है। गांव में शोक और स्तब्धता का माहौल है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें