Hindi Newsबिहार न्यूज़Husband filed case in court for wife elicit relation with another person in Katihar Bihar

पति ड्यूटी पर, आशिक संग मौज में पत्नी; जेवर और कैश भी उठा ले गई, कोर्ट पहुंचा पीड़ित

पति प्रीतम का आरोप है कि वह जैसे ही बाहर काम पर जाते थे, उनके पीठ के पीछे उनकी पत्नी किसी दूसरे शख्स से इश्क फरमाने लगती थी और कुछ दिन ससुराल में बिताने के बाद अक्सर मायके चली जाती थी। प्रीतम ने आरोप लगाया कि जब विदाई कराने जाते थे तो पत्नी पूजा उनकी पिटाई कर देती थी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 04:03 PM
share Share

बिहार के कटिहार में पत्नी की बेवपाई और प्रताड़ना से तंग आकर कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है। बरारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी शख्स ने अपनी ही पत्नी पर दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध और घर से गहना और कैश चोरी करने का आरोप लगाया है। प्रताड़ित पति ने अपने दो बच्चों की कस्टडी दिलाने की प्रार्थना कोर्ट से किया है। कोर्ट में मामला आने के बाद कहिटार पुलिस भी एक्शन में आ गई है।

कटिहार के जगदीशपुर के प्रीतम शाह की शादी लगभग 13 साल पहले भागलपुर रंगरा थाना क्षेत्र के तीन टंगा दियारा में एक लड़की के साथ हुई थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे भी हुए। लेकिन पति प्रीतम का आरोप है कि वह जैसे ही बाहर काम पर जाते थे, उनके पीठ के पीछे उनकी पत्नी किसी दूसरे शख्स से इश्क फरमाने लगती थी और कुछ दिन ससुराल में बिताने के बाद अक्सर मायके चली जाती थी। प्रीतम ने आरोप लगाया कि जब विदाई कराने जाते थे तो पत्नी पूजा अपने आशिक के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर देती थी।

ये भी पढ़ें:प्रेम प्रसंग में जली लड़की, प्रेमी के घर वालों पर आग लगाने का आरोप; 2 साल से था

इस मामले को सामाजिक स्तर पर निपटाने के लिए कई बार पंचायत की गयी। लोगों ने काफी समझाया लेकिन, पत्नी का रवैया नहीं बदला। उसने पति के पीठ पीछे अपने प्रेमी से रिश्ता कायम रखा। लगभग 8 महीने पहले वह मायके से ससुराल पहुंची। दो महीने बीतने के बाद घर में रखें पैसे-जेवलरी लेकर रफू चक्कर हो गई। प्रीतम जब पूजा को लाने उनके मायके पहुंचे तो सास, ससुर, साला और कुछ लोगों ने मिलकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। अब वह वहां जाने से भी डरते हैं।

ये भी पढ़ें:भांजी का इश्क सह नहीं पाया मामा; आशिक को मार डाला, फिर मांगी 5 लाख की फिरौती

प्रीतम न्यायालय का सहारा लेते हुए अपनी बेवफा पत्नी से केवल दोनों बच्चों को वापस चाहते हैं और प्रशासन से इस मामले में सहयोग करने की गुहार लगा रहे हैं। मामले की सूचना पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। इधर बरारी थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने कहा है कि जगदीशपुर के प्रीतम साह से संबंधित मामले की जानकारी मौखिक रुप से मिली है। उनका बयान लेकर इस मामले में जो भी न्याय संगत कार्रवाई होगी वह किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें