नीतीश की कन्या उत्थान योजना में कितने रुपये मिलते हैं, जिसके लिए लड़कियों का मेला लगा
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक पास करने वाली छात्राओं को आर्थिक राशि मिलती है। हाल ही में इस योजना में त्रुटि सुधार के लिए आवेदन मांगे गए। इस दौरान दरभंगा यूनिवर्सिटी में लड़कियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana: बिहार के दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में बीते मंगलवार छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे ही यूनिवर्सिटी खुली सैकड़ों की संख्या में छात्राएं विश्वविद्यालय परिसर में कन्या उत्थान योजना का आवेदन करने के लिए पहुंच गई। काउंटर के बाहर लंबी कतार लग गई। इससे यूनिवर्सिटी में अफरातफरी का माहौल रहा। दरअसल, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के आवेदन त्रुटि सुधार के लिए विंडो खोली गई थी। सभी लड़कियां इसी के लिए विश्वविद्यालय पहुंची थी। आइए जानते हैं कि कन्या उत्थान योजना क्या है और इसमें लाभार्थियों को सरकार की ओर से कितनी राशि दी जाती है।
लड़कियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना चलाई जा रही है। इसके तहत लाभार्थी लड़कियों को स्नातक यानी ग्रेजुएशन पास करने पर 50 हजार रुपये की राशि दी जाती है। इस योजना के लिए सभी वर्ग की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं, बस आवेदनकर्ता का बिहार का निवासी होना अनिवार्य है। सरकार समय-समय पर इस योजना के लिए आवेदन मांगती है। छात्राओं को आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी दी जाती है।
पूर्व में सरकार की ओर से इस योजना के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसके बाद आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार के लिए 7 जनवरी को करेक्शन विंडो खोली गई। दरभंगा यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में छात्राएं अपने फॉर्म में त्रुटि सुधार के लिए पहुंच गई। इससे विश्वविद्यालय में मेले सा माहौल नजर आया। इसके फोटो और वीडियो भी वायरल हो गए। त्रुटि सुधार के लिए आवेदन का गुरुवार को अंतिम दिन रहा।