Hindi Newsबिहार न्यूज़Horrible punishment of love Girlfriend called home father and brother beat up lover Death in Patna AIIMS

प्यार की खौफनाक सजाः प्रेमिका ने घर बुलाया, बाप-भाई ने प्रेमी की कर दी धुनाई; पटना एम्स में मौत

बिहार के कटिहार में एक युवक को प्रेम करने की खौफनाक सजा मिली। परिवार की युवती के प्रेम-प्रसंग से नाराज लोगों ने प्रेमी को जमकर पीटा। पटना एम्स में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 8 Dec 2024 02:35 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के कटिहार में एक युवक को प्रेम करने की खौफनाक सजा मिली। परिवार की युवती के प्रेम-प्रसंग से नाराज लोगों ने प्रेमी को जमकर पीटा। पटना एम्स में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजन शुक्रवार को युवक का शव लेकर कुरसेला थाना पहुंचे और आवेदन देते हुए युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना कुरसेला के बिष्णीचक समेली, ठाकुरबाड़ी टोला में गुरुवार की रात घटित हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को उचित कानूनी कार्रवाई की भरोसा दिलाया है। बेटे को खोने से प्रेमी युवक के परिवार में मातम पसर गया है। घटना की चर्चा पूरे इलाके में जोर शोर से हो रही है।

जानकारी के अनुसार कटिहार के समेली प्रखंड के राजेंद्र पार्क डुमरिया नाजिरगंज निवासी 21 वर्षीय सुमन कुमार का एक साल से समेली की एक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पांच दिसंबर की रात 10 बजे युवती ने फोन कर सुमन को अपने घर बुलाया। युवती के परिजनों ने सुमन को पकड़ लिया जमकर पीटा। युवक के परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो उनसे छुड़ाकर उसे रात में ही समेली सीएचसी ले गये। लेकिन खराब हालत होने की वजह से वहां से केएमसीएच कॉलेज पूर्णिया रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:बिहार में फिर हॉरर किलिंग? सहरसा में 18 वर्षिया युवती को गला रेत फेंका

बेहतर इलाज के लिए सुमन को उसके परिजन पटना एम्स ले जाकर भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान वहीं उसकी मौत हो गई। मृतक के बहनोई बबलू कुमार सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि सुमन का एक लड़की से साथ अफेयर चल रहा था। प्रेमिका के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी है। इस मामले में कुरसेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि दोषियों पर कार्रवाई होगी। पुलिस कांड की छानबीन में जुट गई है। हत्याकांड के सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें