Hindi Newsबिहार न्यूज़Heavy rain thunder forecast today in 6 districts know Bihar weather latest update

Bihar Weather:आज इन 6 जिलों में भारी बारिश का IMD का अलर्ट, जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

आज सोमवार को राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। इस बीच आज बिहार के 6 जिलों में भारी बारिश की का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। इसके साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाMon, 12 Aug 2024 10:38 AM
share Share

Bihar Weather Today: बिहार में मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है। इस वजह से विभिन्न जिलों में रोज बारिश हो रही है। जुलाई में राज्य में मानसून कमजोर रहा लेकिन, अगस्त महीने में बारिश का दौर जारी है। राजधानी पटना शनिवार की बारिश में पानी पानी हो गया। कई मोहल्लों में पानी जमा है। इस बीच आज सोमवार को राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। आज बिहार के 6 जिलों में भारी बारिश की का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। इसके साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र में अधिक बारिश हो सकती है। जिन जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी गई है उनमें भागलपुर, कटिहार, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज और पश्चिम चंपारण शामिल हैं। लोगों को ठनका से बचने की सलाह दी गई है। खासकर किसानों को खेती-बाड़ी की गतिविधि के दौरान सचेत रहने की चेतावनी दी गई है। दूसरी ओर भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, पटना और नालंदा समेत गया और भोजपुर में भी रुक-रुक कर बारिश की संभावना है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जो रिपोर्ट जारी किया गया है उसके मुताबिक राज्य में अगले तीन दिन यानी 15 अगस्त तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना फिलहाल जताई गई है। इन तीन दिनों में बारिश जारी रहेगी और तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी।

इससे पहले रविवार को राज्य के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश हुई। राजधानी पटना, नालंदा, मुजफ्फरपुर और सीवान में बहुत भारी वर्षा हुई है जबकि अन्य कई जिलों में अच्छा खासा वर्षापात दर्ज किया गया। रविवार को सबसे अधिक 175.2 मिलीमीटर बारिश सीवान में हुई। वहीं पटना में 126 मिलीमीटर और नालंदा में 120.2 मिलीमीटर के साथ बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावे पूर्वी चंपारण में 99.4, सारण में 97.2, जमुई में 88.4, मुजफ्फरपुर में 86.4 दर्ज की गयी। , समस्तीपुर में 84.4, बेगूसराय में 81.4, लखीसराय में 78.2 और गया में 70.5 मिलीमीटर बारिश रविवार को हुई। आज सोमवार को इन सभी जिलों में आसमान में बाद छाए हुए हैं और गर्मी से राहत है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें