Hindi Newsबिहार न्यूज़heavy rain bihar alert issued for west champaran sitamarhi madhubani supaul and many disticts

Bihar Weather Report: आज भारी बारिश की चेतावनी, इन सभी जिलों के लोग रहें सतर्क; 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट

Bihar Weather Report: आठ जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है तो उत्तर बिहार के साथ ही दक्षिण-पश्चिम और पटना सहित दक्षिण-मध्य भागों के एक या दो स्थानों पर गरज व तड़क के साथ बारिश के आसार है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाSun, 29 Sep 2024 06:34 AM
share Share

Bihar Weather Report: पटना सहित पूरे बिहार में लगातार मानसून सक्रिय रहने से पिछले पांच दिनों से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने रविवार को भी राज्य में बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान आठ जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है तो उत्तर बिहार के साथ ही दक्षिण-पश्चिम और पटना सहित दक्षिण-मध्य भागों के एक या दो स्थानों पर गरज व तड़क के साथ बारिश के आसार है।

इन जिलों के लोगों को सतर्क किया गया

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिविर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा में भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

शनिवार को राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों में बारिश हुई। इस कारण राज्य में औसतन 29.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां हुई झमाझम बारिश : पश्चिमी चंपारण में 163.9, पूर्वी चंपारण में 126.3, गोपालगंज में 91.7, किशनगंज में 79.8, सुपौल में 54.9, सीवान में 53.3 मिमी वर्षा हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें