Hindi Newsबिहार न्यूज़HAM campaign vehicle attacked in Imamganj driver beaten up RJD supporters accused

इमामगंज में हम की प्रचार गाड़ी पर हमला, ड्राइवर को पीटा; आरजेडी समर्थकों पर आरोप

इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के बांके बाजार में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के प्रचार वाहन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हम पार्टी की ओर से आरजेडी समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटना/गयाThu, 7 Nov 2024 02:52 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के गया जिले की इमामगंज विधानसभा सीट पर प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) की गाड़ी पर हमला कर दिया गया। यह घटना गुरुवार को बांके बाजार प्रखंड के बरहेता पंचायत स्थित पचमा गांव में हुई। लाठी-डंडों से लैस कुछ असामाजिक तत्वों ने गाड़ी पर लगे हम के बैनर-पोस्टर को फाड़ दिए। साथ ही ड्राइवर के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की गई। हम के प्रवक्ता श्याम सुंदर ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के समर्थकों पर आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि हमला करने वाले लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी एवं चिराग पासवान और रालोजपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का नाम लेकर जातिगत टिप्पणी और गाली-गलौज कर रहे थे। उन्होंने ड्राइवर को भी अपशब्द कहकर उसकी पिटाई की। हम की ओर से इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें:इमामगंज उपचुनाव: वोटिंग की बदली टाइमिंग, 29 बूथों को छोड़कर बाकी का बदला समय

बता दें कि इमामगंज विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में मांझी की बहू और आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष सुमन की पत्नी दीपा मांझी एनडीए समर्थित उम्मीदवार हैं। उनके खिलाफ में इंडिया गठबंधन ने आरजेडी के राजेश मांझी उर्फ रौशन मांझी को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी चुनावी मैदान में है। इमामगंज समेत बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा, जिसके नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें