इमामगंज में हम की प्रचार गाड़ी पर हमला, ड्राइवर को पीटा; आरजेडी समर्थकों पर आरोप
इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के बांके बाजार में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के प्रचार वाहन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हम पार्टी की ओर से आरजेडी समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया गया है।
बिहार के गया जिले की इमामगंज विधानसभा सीट पर प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) की गाड़ी पर हमला कर दिया गया। यह घटना गुरुवार को बांके बाजार प्रखंड के बरहेता पंचायत स्थित पचमा गांव में हुई। लाठी-डंडों से लैस कुछ असामाजिक तत्वों ने गाड़ी पर लगे हम के बैनर-पोस्टर को फाड़ दिए। साथ ही ड्राइवर के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की गई। हम के प्रवक्ता श्याम सुंदर ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के समर्थकों पर आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि हमला करने वाले लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी एवं चिराग पासवान और रालोजपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का नाम लेकर जातिगत टिप्पणी और गाली-गलौज कर रहे थे। उन्होंने ड्राइवर को भी अपशब्द कहकर उसकी पिटाई की। हम की ओर से इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
बता दें कि इमामगंज विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में मांझी की बहू और आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष सुमन की पत्नी दीपा मांझी एनडीए समर्थित उम्मीदवार हैं। उनके खिलाफ में इंडिया गठबंधन ने आरजेडी के राजेश मांझी उर्फ रौशन मांझी को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी चुनावी मैदान में है। इमामगंज समेत बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा, जिसके नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे।