सड़क दुर्घटना में युवक जख्मी
गोरौल के हरशेर गांव के पास एक युवक, सूरज कुमार, को बाइक की ठोकर लगने से चोट आई। स्थानीय लोगों ने उसे पीएचसी गोरौल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर इलाज के लिए सदर हाजीपुर रेफर किया गया। हादसे के समय...
Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 28 Nov 2024 12:26 AM
गोरौल । संवाद सूत्र एनएच 22 के हरशेर गांव के पास बुधवार को बाइक की ठोकर से एक युवक जख्मी हो गया। जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने पीएचसी गोरौल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार बाद चिकित्सक ने अच्छे इलाज के लिए सदर हाजीपुर रेफर कर दिया। इस संबंध में बताया गया है कि जख्मी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी 18 वर्षीय सुरज कुमार गोरौल चौक से घर पैदल जा रहा था कि इसी दौरान हरशेर हाट के पास एक तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने सूरज को ठोकर मार दिया। इसके कारण वह जख्मी हो गया। बाइक चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।