Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsYouth in Bidupur March Against Drug Mafia Demand Action

बिदुपुर में ड्रग्स माफिया के खिलाफ युवाओं ने निकाला मशाल जुलूस

बिदुपुर के डीहगांव के युवाओं ने सोमवार को ड्रग्स माफिया के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि क्षेत्र में सक्रिय ड्रग्स धंधेबाजों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए। किशोरों में बढ़ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 12 Nov 2024 10:13 PM
share Share
Follow Us on

बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर के बिदुपुर डीहगांव के युवाओं ने सोमवार देर शाम ड्रगिस्ट और ड्रग्स माफिया सिंडिकेट के विरुद्ध मशाल जुलूस निकाला। जुलूस में दर्जनों युवाओं ने ड्रग्स माफिया के विरुद्ध नारेबाजी की और प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में ड्रग्स का हब बने बिदुपुर डीह गांव के ड्रग्स के धंधेबाजों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। क्षेत्र के कई जगहों पर बड़े स्तर पर ड्रग्स सिंडिकेट के नेटवर्क धंधेबाजों द्वारा जारी है। जिसमें बिदुपुर डीह गांव इस कारोबार से जुड़े लोगों की संख्या ज्यादा है। अगरतल्ला, मिजोरम आदि जगहों से ड्रग्स यहां मंगवाई जाती है। छोटी डिब्बी में इसे भरकर माफिया सिंडिकेट के लोग सप्लाई करते हैं। वर्तमान में सबसे अधिक किशोर इसके लती हो रहे हैं। ड्रग्स के लती किशोर चोरी, छिनतई कर रहे हैं और अभिभावक परेशान हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने विवश होकर मशाल जुलूस के जरिए मामले को सार्वजनिक किया है। हालांकि बीते एक पखवाड़े में जिला पुलिस कप्तान ने ड्रग्स माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कारवाई की है। जिसमे जुड़ावनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पिता और पुत्र सहित अन्य, बिदुपुर कष्टरिया गांव से मिजोरम के दो ड्रग्स माफिया एवं महिन्द्र राय, बीते दिन डीह से पति,पत्नी एवं एक अन्य की गिरफ्तारी काफी मात्रा में ड्रग्स के साथ की गई है। जिसकी कीमत करोड़ों की है, लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक आठ से दस ड्रग्स के धंधेबाज हैं, जिसके बारे में प्रशासन को जानकारी है। उस पर कार्रवाई नहीं किये जाने से धंधे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। बिदुपुर-01- मंगलवार की शाम को बिदुपुर में ड्रग्स माफिया के खिलाफ युवाओं ने निकाला मशाल जुलूस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें