Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsYoung Woman Abducted in Jandaha Parents File FIR Against Suspects

जंदाहा के एक गांव से युवती का हुआ अपहरण

जंदाहा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 19 वर्षीय युवती को गलत नीयत से अगवा करने का मामला सामने आया है। उसके पिता ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि युवती को शादी का झांसा देकर अगवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 16 Dec 2024 11:59 PM
share Share
Follow Us on

जंदाहा। जंदाहा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती को गलत नीयत से साजिश के तहत अगवा कर कहीं छुपा कर रखे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में अगवा गई युवती के पिता ने जंदाहा थाना के हीरपुर निवासी हरिशंकर पासवान के पुत्र विकास कुमार, सुरेंद्र पासवान के पुत्र अमन कुमार, जगदीश राम के पुत्र रवि कुमार, हरिशंकर पासवान, हरिशंकर पासवान की पत्नी एवं हरिशंकर पासवान के पुत्र रवि कुमार के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि बीते 29 नवंबर के शाम करीब 7:30 बजे से उनकी 19 वर्षीय पुत्री अपने घर से लापता हो गई है। अपने स्तर से किए गए खोजबीन के दौरान पता चला है कि सभी आरोपी द्वारा एक साजिश के तहत शादी का झांसा देकर उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण कर कहीं छुपा कर रखा गया है। इसको लेकर आरोपी के घर जाकर पूछने पर जान मारने की धमकी दी जा रही है। वहीं मुकदमा करने पर उनकी अगवा गई पुत्री को भी जान मारकर फेंक देने की धमकी दी जा रही है। दर्ज प्राथमिकी में आशंका व्यक्त किया गया है कि उनकी पुत्री को आरोपी कहीं बेच दिया है। पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें