दो बच्चे की महिला संग फरार हुआ युवक
वैशाली। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के भागवतपुर पंचायत के एक महिला अपने ही भतीजे के साथ बीते दिनों फरार हो गयी। इस घटना ने चाची भतीजे के रिश्ते को तार-तार कर दिया है। थाना क्षेत्र के भागवतपुर पंचायत के...

वैशाली। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के भागवतपुर पंचायत के एक महिला अपने ही भतीजे के साथ बीते दिनों फरार हो गयी। इस घटना ने चाची भतीजे के रिश्ते को तार-तार कर दिया है। महिला दो बच्चे की मां है, जबकि भतीजा अविवाहित है। इस संबंध में महिला के पति वैद्यनाथन सहनी ने आवेदन देकर वैशाली थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर के अनुसार वैद्यनाथ सहनी की पत्नी नीति देवी को उसके परोस के भतीजे ने भगा ले गया। एफआईआर में मिथिलेश सहनी और धीरज कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जब महिला का पति घर पर नहीं था। उसी समय उक्त दोनों अभियुक्त उसके घर पहुंचा और महिला को बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठाकर भगा ले गया। उक्त सारी घटना को महिला की बेटी ने देखा जो अपने पापा के घर पहुंचने पर बतायी। महिला का पति अपने तरफ से अपने पत्नी का काफी खोजबिन किया, पर पता नहीं चल पाया। घटना के दो दिन बाद अभियुक्त धीरज कुमार ने फोन पर धमकी भी दिया की तुम्हारे पत्नी से देह व्यापार करा कर पैसा कमाना है। थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने बताया की मामले की छानबिन की जा रही है, फरार महिला को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा और नामजद अभियुक्त के गिरप्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।