अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की हुई मौत
बिदुपुर में एक महिला, सोनी देवी, अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यह हादसा तब हुआ जब वह अपने मायके...
Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 2 March 2025 02:12 AM

बिदुपुर। संवाद सूत्र हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के चाकौसन के बगल में जोगी बाबा के पास शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से एक महिला बुरी तरह घायल हो गई। जिसका इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई l घटना की सूचना पर बिदुपुर थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया l मृतका सोनी देवी समस्तीपुर जिला के पटोरी की रहने वाली बताई गई है। पुलिस ने बताया कि महिला का मायके बिदुपुर थाना क्षेत्र में है। मायके आने के क्रम में यह हादसा हुआ l घटना को लेकर परिजनों में शोक व्याप्त है l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।