Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsWoman and Son Assaulted in Bidupur Jewelry and Cash Stolen

बाइक से अपने पुत्र के साथ जा रही महिला से बदमाशों ने की छिनतई

बिदुपुर। संवाद सूत्र बाइक से अपने पुत्र के साथ जा रही महिला से अपराधियों ने की छिनतईबाइक से अपने पुत्र के साथ जा रही महिला से अपराधियों ने की छिनतई बाइक से अपने पुत्र के साथ जा रही महिला से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 15 Dec 2024 11:31 PM
share Share
Follow Us on

बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाने के पानापुर चौक से चंदपुरा सैदाबाद सड़क पर बाइक सवार महिला को पुत्र समेत मारपीट कर सोना का चेन और 47 हजार रुपए छीन लिए। घटना शनिवार की शाम तब हुई जब अनीता देवी, पति विंदेश्वर राय अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर लौट रही थी। लगभग आधे दर्जन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। महिला के पुत्र ने उसमे से दो लोगों को पहचान किया है। घटना को लेकर गांव के सैंकड़ों लोग काजीपट्टी और इंग्लिश खजबत्ता में सुमन कुमार उर्फ बृजनाथी एवं हरिओम कुमार के घर पर जुट कर खोजाने लगे, लोग आक्रोशित थे। मौके पर बिदुपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझाबुझा कर लौटाया। इधर अनीता देवी द्वारा उपरोक्त दोनों सुमन और हरिओम को नामजद आरोपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज कराई। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि बाइक में साड़ी फंस कर फट गया, जिसको लेकर मारपीट हुई। आवेदन में छिनतई का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें