विधवा महिला को घर बनाने से रोका, एफआईआर दर्ज
सलेमपुर डूमरिया गांव में एक विधवा महिला, ललिता देवी, ने अपने घर के निर्माण में बाधा डालने और रंगदारी मांगने के लिए एक दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि ग्रामीणों ने...
चेहराकलां। सलेमपुर डूमरिया गांव में एक विधवा महिला को अपना घर बनाने से रोककर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने बगलगीर के एक दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। कटहरा थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने में जुट गई है। महिला ललिता देवी स्व.सुशील राय की पत्नी है। उसने पुलिस को बताया है कि घर बनाने के लिए दावा खुदवाने का प्रयास कर रही थी कि ग्रामीण चंदन शर्मा, पवन, मनीष, नवल, जयचंद्र शर्मा सहित एक दर्जन लोग लाठी, तलवार, लोहे की रॉड लेकर आ धमके और काम रोक दिया। काम चालू करने से पहले रंगदारी में एक लाख रुपए की मांग करते हुए गाली देने लगे। विरोध करते ही मारपीट कर जख्मी कर दुर्व्यवहार किया। सीमेंट मंगाने को रखी बीस हजार रूपए छीन ली। इतना ही नहीं गले से सोने का चेन, कान का फूल करीब 80 हजार रुपए कीमत की छीन ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।