Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरWatchman who caught robbers honored during bank robbery in Hajipur of Bihar

हाजीपुर: बैंक लूट के दौरान लुटेरों को पकड़ने वाला चौकीदार सम्मानित

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में रविवार को आयोजित बिहार पुलिस पारितोषिक वितरण समारोह में एक चौकीदार को भी सम्मानित किया गया। बांका एसपी अरविंद गुप्ता के साथ चौकीदार को भी उसके उत्कृष्ट...

Malay Ojha हाजीपुर। नगर संवाददाता, Sun, 17 Nov 2019 09:05 PM
share Share

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में रविवार को आयोजित बिहार पुलिस पारितोषिक वितरण समारोह में एक चौकीदार को भी सम्मानित किया गया। बांका एसपी अरविंद गुप्ता के साथ चौकीदार को भी उसके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। पूरे समारोह में मात्र बांका जिले के बेलहर थाना के इसी चौकीदार का चयन हुआ था। जिसे ट्रेनिंग आईजी आलोक राज ने सम्मानित किया। 

बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र में बसमत्था स्थित बैंक आफ इंडिया में इसी साल के अक्टूबर की 30 तारीख को कुछ अपराधी डकैती करने पहुंचे थे। लेकिन इसी दौरान पुलिस को कुछ लोगों के जुटने कि सूचना मिल गई थी। जिसके बाद पुलिस ने यहां से दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों को पकड़ लिया था। इनके पास से लोडेड पिस्टल, लोडेड कट्टा, कारतूस, बाईक और कई सामानों की बरामदगी की गई थी। बैंक लूट से बचाने के साथ ही बहादूरी का परिचय देते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने के कार्य के कारण पुलिस टीम के 18 सदस्यों को सम्मानित किया गया। 

सम्मानित होने वाले में एसपी अरविंद गुप्ता, पुनि विनोद कुमार, पुअनि सुजीत वारसी, पुअनि फिरोज खान के साथ चौकीदार विजय कुमार सिंह भी शामिल थे। सिर पर पगड़ी बांधे जब वे अपने एसपी के नेतृत्व में अपनी टीम के साथ मंच पर आईजी आलोक राज के सामने पहुंचे तो पहले तो सभी चौंक गए, लेकिन इनके बहादुरी के बारे में एसपी ने आईजी को बताया तो सभी इनकी तारीफ करने लगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें