‘नशा छोड़ो जिंदगी से नाता जोड़ो शपथ संकल्प का आयोजन
जंदाहा थाना परिसर में 'नशा छोड़ो जिंदगी से नाता जोड़ो' अभियान के तहत शपथ संकल्प कार्यक्रम आयोजित हुआ। थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में डॉ सुरेंद्र कुमार ने कोटवा अधिनियम के बारे...
जंदाहा । संवाद सूत्र ‘नशा छोड़ो जिंदगी से नाता जोड़ो अभियान के तहत जंदाहा थाना परिसर में शपथ संकल्प कार्यक्रम का आयोजन। उद्घाटन थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने किया। अध्यक्षता डॉक्टर अशोक कुमार उर्फ बब्बू एवं संचालन संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ विमला कुमारी ने की। कार्यक्रम मुख्य रूप से उपस्थित डॉ सुरेंद्र कुमार सचिव ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान हाजीपुर वैशाली ने उपस्थित सभी लोगों को बताया कि 2011 से वैशाली जिले में कोटवा अधिनियम लागू है। नियम उल्लंघन करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा जुर्माना भी लगाया जाता है। वहीं थानाध्यक्ष द्वारा उपस्थित लोगों को शपथ संकल्प कराया गया। इस अवसर पर राकेश महतो, डॉ चंदन कुमार, डॉ कुंदन कुमार, रंजीत कुमार आदि के अलावा थाना कर्मी एवं स्थानीय लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।