आपसी विवाद में हुए मारपीट में दो महिला सहित तीन लोग जख्मी
गोरौल के साधोपुर जीवन गांव में आपसी विवाद के चलते मारपीट हुई, जिसमें दो महिलाएं और एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए। पड़ोसी द्वारा घर पर कूड़ा फेंकने का विरोध करने पर पीड़िता की बेटी को बाल पकड़कर पीटा...
गोरौल। थाना क्षेत्र के साधोपुर जीवन गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में दो महिला सहित तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गया। इस मामले में गांव के ही आशा देवी द्वारा दर्ज कराये गये प्राथमिकी में बताया गया है कि उसके पड़ोसी द्वारा मछली का काटा कूड़ा उसके घर पर फेंका जा रहा था। जब पीड़िता की पुत्री नंदनी कुमारी द्वारा विरोध किया गया तो सभी ने मिलकर उसे बाल पकड़कर मार पीटकर घसीटते हुए अर्धनग्न कर दिया। उसे मार खाते देख पूनम देवी एवं रविन्द्र सिंह बचाने आये तो सभी ने मिलकर ईंट पत्थर से मारकर जख्मी कर दिया। सभी जख्मियों का इलाज स्थानीय राजकीय अस्पताल में कराया गया। इस मामले में रामजी सिंह, सुजीत कुमार, सहित पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।