Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरViolence Erupts Over Mahavir Temple Worship Dispute in Mansurpur Halaiya Village

महावीर मंदिर की पूजा विवाद में मारपीट,केस दर्ज

चेहराकलां के मंसूरपुर हलैया गांव में महावीर मंदिर की पूजा को लेकर विवाद के चलते मारपीट हुई। आरोप है कि राजकुमार राय और उसके परिवार ने पूजा करने से रोका, जिसके बाद मारपीट और हवाई फायरिंग की गई। पीड़ित...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 23 Nov 2024 12:01 AM
share Share

चेहराकलां। मंसूरपुर हलैया गांव से महावीर मंदिर की पूजा करने के विवाद में मारपीट हो गई। जिसमें हवाई फायरिंग करने का भी आरोप लगाया गया है। जख्मी पूजेरी श्रवण राय के बयान पर बगलगीर आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कटहरा थाने की पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार श्रवण राय पूजा करने को सुबह में मंदिर सहित परिसर की साफ सफाई कर रहे थे कि अचानक राजकुमार राय अपने पूरे परिवार पुत्र अमीत, आनंद, शकुंतला देवी, विनोद राय, आभा देवी, सुनैना देवी सहित अज्ञात सात अन्य लोगों के साथ आ धमका और पूजा करने से मना करते हुए अभद्र व्यवहार कर मारपीट करके जख्मी कर दिया। इतना ही नहीं देशी कट्टा से हवाई फायरिंग करते हुए दान पेटी तोड़कर 16 हजार 6 सौ रुपए ले लिया। इलाज के लिए ग्रामीणों की मदद से पीएचसी चेहराकलां में भर्ती हुआ। पुलिस मामले की जांच एवं कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें