जीपीडीपी को लेकर ग्राम सभा का हुआ आयोजन
जंदाहा में बुधवार को भथाहीं गांव के मठ परिसर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। पंचायत के मुखिया विभा कुमारी की अध्यक्षता में विकास योजनाओं का चयन किया गया। अगले वित्तीय वर्ष के लिए जीपीडीपी तैयार किया...
जंदाहा। सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रखंड प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई तिथि के तहत बुधवार को प्रखंड के बिशनपुर बेदौलिया पंचायत के भथाहीं गांव स्थित मठ परिसर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पंचायत के मुखिया विभा कुमारी एवं संचालन सचिव विनय कुमार ने किया। विभागीय निर्देशानुसार आयोजित ग्राम सभा में अगले वित्तीय वर्ष के लिए पंचायत के विकास योजनाओं का चयन किए जाने को लेकर जीपीडीपी तैयार किया गया। आयोजित ग्राम सभा में पंचायत के विकास योजनाओं का चयन करते हुए प्राथमिकता के आधार पर चयनित योजना का क्रियान्वयन किए जाने का निर्णय लिया गया। मौके पर रोजगार सेवक अंकज कुमार, आवास सहायक विनय कुमार, समाजसेवी रत्नेश कुमार गुप्ता, राकेश सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।