एनएच-22 पर अवैध ढ़ंग से लग रही सब्जी मंडी, बड़ी दुर्घटना को दे रहा निमंत्रण
भगवानपुर। संवाद सूत्र एनएच-22 पर अवैध ढ़ंग से लग रही सब्जी मंडी, बड़ी दुर्घटना को दे रहा निमंत्रणएनएच-22 पर अवैध ढ़ंग से लग रही सब्जी मंडी, बड़ी दुर्घटना को दे रहा निमंत्रणएनएच-22 पर अवैध ढ़ंग से लग...
भगवानपुर। संवाद सूत्र हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर सराय थाना से महज 200 सौ मीटर की दूरी पर सुभाई चौक के समीप लग रहे सब्जी मंडी बड़ी दुर्घटना का निमंत्रण दे रहा है। सप्ताह में सोमवार और गुरुवार को छोड़ सभी दिन सब्जी मंडी सुबह से दोपहर तक लगता है। इस दौरान उक्त स्थान पर जाम की स्थिति के साथ बड़ी दुर्घटना होने की अशंका बनी रहती है। इतना ही नहीं जाम रहने के कारण कभी-कभी एम्बुलेंस भी जाम में फंस जाता है। ज्ञात हो आसपास के दर्जनों गांव के किसान सब्जी बेचने मंडी आते है। मंडी में सब्जी खरीदने के लिए मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना आदि स्थानों से व्यापारी आते है। सब्जी सड़क के दोनों किनारे के साथ सड़क के बीचों बीच बने डिवाइडर पर रखा जाता है। व्यापारी पिकअप वैन और ऑटो सड़क पर ही खड़ा कर सब्जी लोड करते है। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ और सड़क पर खड़े पिकअप वैन और ऑटो से जाम की स्थिति के साथ दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई बार वहां दुर्घटना भी हो चुकी है। एनएच-22 होने के कारण उक्त सड़क मार्ग पर प्रतिदिन हजारों वाहनों का 24 घंटे आवागमन होते रहता है। आये दिन उक्त मार्ग से पुलिस पदाधिकारीयों, नेताओं और मंत्रियों का आवागमन होता है। इसके बावजूद उक्त अवैध ढ़ंग से लग रहे सब्जी मंडी पर किसी का ध्यान आकृष्ट नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं उक्त सब्जी मंडी सराय थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर लगता है और सराय थाना पुलिस की गाड़ी उसी मंडी से आती जाती है। लेकिन शायद मंडी के समीप पुलिस आंखे बंद कर लेती है। भगवानपुर-01-एनएच-22 पर सराय थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर लगी सब्जी मंडी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।