परीक्षा परिणाम पत्र वितरण समारोह आयोजित
वैशाली। संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय वैशाली में बुधवार को कक्षा नौवीं तथा ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया और विद्यालय में परिणाम पत्र वितरण समारोह...

वैशाली। संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय वैशाली में बुधवार को कक्षा नौवीं तथा ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया और विद्यालय में परिणाम पत्र वितरण समारोह सह-शिक्षक,अभिभावक संगोष्ठी की गई। मुख्य अतिथि के रुप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी विभा रानी उपस्थित रही व छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर हौंसला बुलंद किया। अध्यक्षता प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार व संचालन रणविजय कुमार ने किया। कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक सतेंद्र कुमार ने अभिभावकों को सरकारी विद्यालयों में सरकार द्वारा प्रदान सभी आर्थिक लाभ, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नारी सशक्तिकरण के लिए समय-समय पर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। उसके बाद विद्यालय अध्यापक चंदन कुमार सिंह द्वारा छात्रों के शिक्षण में विद्यालय और अभिभावक के योगदान के बारे में वृहत स्तर पर चर्चा हुई जिसमें अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वो अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय ससमय और पोशाक में ही भेजें। तत्पश्चात प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का अभिभाषण हुआ। जिसमें उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति की काफी सराहना की कैसे मात्र दो रुम में संचालित यह विद्यालय नित्य नए किर्तिमान स्थापित कर रहा है,वो भी बहुत ही सीमित संसाधन में उन्होंने विद्यालय परिवार के कार्य कि सराहाना कि एवं बच्चों कि उज्जवल भविष्य कि कामना की। इसी क्रम में विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कक्षा 9वीं प्रथम स्थान प्राप्त किया है इमराना खातून ने, द्वितीय स्थान सुहानी कुमारी ने प्राप्त किया, कक्षा-11वीं कला संकाय में अव्वल रही। सुहानी कुमारी तथा कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय में अव्वल रही पल्लवी कुमारी, परिणाम घोषणा के उपरांत सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व सभी अभिभावकों और शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में उन्होंने ने बताया कि इस बार अपने विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। सभी छात्राएं इस बार अगली कक्षा में प्रोन्नत हो गई है, तथा कक्षा-9वीं और 11वीं के कक्षाओं का भी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पठन-पाठन आरंभ हो चुका है। कार्यक्रम के सफल संचालन में मो.शाह आलम, संजीव कुमार, शशांक कुमार, दीनानाथ मिश्र, स्मिता, कृष्णा कुमारी, सरिता कुमारी, दीपक कुमार, सुधीर कुमार श्रीवास्तव आदि ने महती भूमिका निभाई। वैशाली-01-बुधवार को छात्राओं को प्रमाण पत्र देते बीईओ एवं प्रधानाध्यापक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।