हवाई मार्ग से जुड़ेगा हाजीपुर, बनेंगे दो हेलिपैड-हेलिपोर्ट
इस दिशा में भूमि चिह्नित करने की शुरू हुई कार्रवाई भूमि मिलने पर प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा जाएगा घनी आबादी से काफी दूर बनेगा हेलिपैड
हाजीपुर । निज संवाददाता जिला मुख्यालय बेहतर सड़कों के साथ-साथ अब बहुत जल्द ही हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। सरकार की ओर से इस दिशा में पहल शुरू कर दी गई है। सरकार ने यहां दो स्थायी हेलिपैड -हेलिपोर्ट निर्माण कराने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी से इसके निर्माण के लिए खाली जमीन चिह्नित कर पूर्ण विवरणी के साथ प्रस्ताव की मांग की गई है। गूगल मैप और ड्रोन के माध्यम से प्राप्त नक्शा भी उपलब्ध कराने की बात कही गई है। सरकार के निर्देशानुसार जिले में बनने वाले दो हेलिपैड और हेलिपोर्ट शहर से दूर और घनी आबादी से काफी दूर निर्माण कराया जाएगा। ताकि स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। सुरक्षा के दृष्टि से भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं। निर्माण के भूमि का चयन होते ही भेजा जाएगा प्रस्ताव। वायु संगठन निदेशालय के निदेशक के निर्देशानुसार हेलिपैड -हेलिपोर्ट निर्माण के लिए यहां राजस्व विभाग की ओर से भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू कराई गई है। भूमि चिह्नित होने के बाद प्रक्रिया पूरी कर निर्माण संबंधी प्रस्ताव डीएम के माध्यम से विभाग को भेजा जाएगा। वायु संगठन विभाग ने दो स्थायी हेलिपैड-हेलिपोर्ट निर्माण कराने की बात कही है। इसके साथ ही हेलिपैड तक जाने के लिए बेहतर सम्पर्क पथ के भी निर्माण की योजना है। इसके साथ ही निर्धारित मापदंड के अनुसार प्रतीक्षालय भवन का निर्माण कराया जाना है। इन सभी के लिए एक साथ भूमि चिह्नित की जाएगी। क्या कहते हैं एडीएम इस संबंध में वैशाली के एडीएम बिनोद कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिले में स्थायी हेलिपैड निर्माण के लिए भूमि चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू की गई है। निर्माण के निर्धारित निर्देश के अनुसार भूमि मिलने के बाद इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। डीएम के माध्यम से प्रस्ताव सरकार के विभाग में भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।