Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरVaishali District Allocated 1896 17 Metric Tons of Urea Fertilizer for Crop Coverage

वैशाली के किसानों के लिए मिली 1896.17 मीट्रिक टन यूरिया

हाजीपुर। वैशाली जिले को 1896.17 मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक का आवंटन मिला है। यह आवंटन जिले के 16 प्रखंडों में फसल आच्छादन के अनुसार किया गया है। प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को वितरण सत्यापन के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 29 Oct 2024 12:10 AM
share Share

हाजीपुर। निज संवाददाता वैशाली जिले को 1896.17 मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक का आवंटन प्राप्त हुआ है। जिसका वैशाली जिले के सभी 16 प्रखंडों में फसल आच्छादन के अनुसार उपावंटन कर दिया गया है। उपवंटित उर्वरक यूरिया की मात्रा एवं वितरण सत्यापन के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। यह जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया है कि भगवानपुर के लिए 150 मीट्रिक टन, बिदुपुर के लिए 102.20 मीट्रिक टन, चेहराकलां के लिए 90 मीट्रिक टन, देसरी के लिए 73 मीट्रिक टन, गोरौल के लिए 113 मीट्रिक टन, हाजीपुर के लिए 123.22 मीट्रिक टन, जंदाहा के लिए 133 मीट्रिक टन, लालगंज के लिए 80 मीट्रिक टन, महनार के लिए 103 मीट्रिक टन, महुआ के लिए 174.40 मीट्रिक टन , पटेढ़ी बेलसर के लिए 77 मीट्रिक टन, पातेपुर के लिए 278. 35 मीट्रिक टन, राघोपुर के लिए 84 मीट्रिक टन, राजापाकर के लिए 79 मीट्रिक टन, सहदेयी बुजुर्ग के लिए 96 मीट्रिक टन एवं वैशाली के लिए 140 मेट्रिक टन यूरिया उर्वरक का आवंटन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें