मैथेमेटिकल साइंस में हासिल किया नेट जेआरएफ में 156वीं रैंक
हाजीपुर के महेश कुमार ने मैथेमेटिकल साइंस में नेट जेआरएफ परीक्षा में 156वीं रैंक हासिल कर पूरे देश का नाम रौशन किया है। उनका शोध जटिल गुरुत्वाकर्षणीय क्रियाओं पर केंद्रित है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक...
हाजीपुर। सं.सू. वैशाली के बेटे ने मैथेमेटिकल साइंस विषय में नेट जेआरएफ 156 वीं रैंक हासिल कर गांव, समाज तथा देश का नाम रौशन किया। महेश कुमार एक शोधकर्ता हैं, जो विक्षोभ और गोलाभ का सामान्यीकृत फोटो ग्रैविटेशनल सीमित तीन-बॉडी समस्या पर शोध कर रहे हैं। यह परीक्षा विज्ञान, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जूनियर रिसर्च फेलोशिप और लेक्चरशिप के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन करती है, और इसमें महेश कुमार ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। वैशाली जिले के चकमारूफ गांव (जो पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के अंतर्गत आता है) के रहने वाले महेश कुमार पिता आनंद प्रसाद चौधरी तथा माता ममता चौधरी के छोटे बेटे ने सीएसआईआर नेट जेआरएफ परीक्षा में 156वीं रैंक हासिल कर पूरे देश का नाम रौशन किया। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा अपने ही गांव में पूरी की और मैट्रिक परीक्षा हाईस्कूल गोरौल से उत्तीर्ण की। उच्च शिक्षा के लिए हाजीपुर में पढ़ाई की और फिर पटना में रहकर इस कठिन परीक्षा की तैयारी की। गणितीय समीकरणों और शोध में रुचि रखने वाले महेश कुमार का शोध जटिल गुरुत्वाकर्षणीय क्रियाओं को समझने पर केंद्रित है, जिसका संभावित उपयोग अंतरिक्ष अन्वेषण से लेकर खगोल भौतिकी तक के क्षेत्रों में हो सकता है। महेश कुमार का कहना है कि उनकी इस सफलता के पीछे माता-पिता, बहन-भाई, अच्छे मित्रों और श्रेष्ठ शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है। उनकी उपलब्धि न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव और जिले के लिए गर्व का विषय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।