Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरVaccine deficiency in the district will be partial vaccination today CS

जिले में टीका की कमी, आज आंशिक रूप से होगा वैक्सीनेशन : सीएस

वैशाली जिले में सोमवार को 50 वैक्सीनेशन सेन्टर पर 4776 लाभुकों ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लिया था। वहीं मंगलवार को जिले में मात्र 2834 लाभुकों का टीकाकरण हुआ जिसमें 18 प्लस के 1895 लाभुक शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 18 May 2021 11:50 PM
share Share

वैशाली जिले में सोमवार को 50 वैक्सीनेशन सेन्टर पर 4776 लाभुकों ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लिया था। वहीं मंगलवार को जिले में मात्र 2834 लाभुकों का टीकाकरण हुआ जिसमें 18 प्लस के 1895 लाभुक शामिल हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. इन्द्रदेव रंजन ने बताया कि वैक्सीनेशन सेन्टर पर मंगलवार को टीकाकरण आधे से कम सेंटरों पर हुआ। वैक्सीन के अभाव के कारण टीकाकरण की रफ्तार धीमी हो गई है। बुधवार को टीकाकरण कुछ सेंटरों पर बंद करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि बुधवार की शाम तक टीके की खेप आने की संभावना है।

उनका कहना है कि टीकाकरण 16 जनवरी को शुरू किया गया था, तो जिले में 85 वैक्सीनेशन सेन्टर थे। इसके बाद टीका उत्सव के दौरान वरीय नागरिकों, फ्रंट लाइन वर्कर एवं हेल्थ वर्करों के लिए 115 वैक्सीनेशन सेन्टर खोला गया था। उस समय लाभुकों को टीकाकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। मगर अप्रैल से ही वैक्सीनेशन की डिमांड के अनुसार वैक्सीन की उपलब्धता में कमी के कारण टीकाकरण अभियान प्रभावित होने लगा। फिर जिले के 16 प्रखंडों में 50 वैक्सीनेशन सेन्टर पर टीकाकरण शुरू किया गया, लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण हर रोज वैक्सीनेशन केन्द्रों में कमी करनी पड़ रही है। जिला प्रतिरक्षण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को वैक्सीन के अभाव में वैक्सीनेशन सेन्टरों की संख्या घटाकर 32 करनी पड़ी।

2834 लाभुकों का हुआ टीकाकरण

मंगलवार को जिले में मात्र 2834 लाभुकों का टीकाकरण हुआ जिसमें 18 प्लस के 1895 लाभुक शामिल हैं। जिला प्रतिरक्षण विभाग के डाटा प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को भगवानपुर प्रखंड में 178, बिदुपुर में 160, चेहराकलां में 38, देसरी में 210, गोरौल में 358, हाजीपुर में 467, जंदाहा में 68, लालगंज में 160, महनार में 88, महुआ में 177, पातेपुर में 160, पटेढ़ी बेलसर में 110, राघोपुर में 147, राजापाकर में 196, सहदेई बुजुर्ग में मात्र 27 एवं वैशाली प्रखंड में 290 लाभुकों ने टीका लिया।

18 से ऊपर के 1895 लाभुकों का हुआ टीकाकरण

2834 लाभुकों में 18 से लेकर 44 वर्ष आयु के लाभुकों की संख्या सबसे ज्यादा है। जिला प्रतिरक्षण जारी अपडेट के अनुसार 18 से 44 वर्ष आयु के भगवानपुर प्रखंड में 130, बिदुपुर में 140, चेहराकलां में 140, देसरी में 180, गोरौल में 228, हाजीपुर पीएचसी में 180, सदर अस्पताल में 181, जंदहा में 68, लालगंज में 140, महनार में 40, महुआ में 77, पातेपुर में 120, पटेढ़ी बेलसर में 40, राघोपुर में 117, राजापाकर में 26, सहदेई बुजुर्ग में सबसे कम 20, वैशाली पीएचसी में 170 युवाओं का टीकाकरण किया गया।

बयान

जिले में दो-तीन जगहों पर वैक्सीन कोवीशिल्ड नहीं है। ऐसे लोग अगल-बगल के पीएचसी से कुछ वैक्सीन ले लेंगे। को-वैक्सीन जिनको पहला डोज पड़ा था। वैसे लाभुकों को बुधवार को दूसरी डोज दी जाएगी। वैक्सीन की कमी होने के कारण ज्यादातर सेंटरों पर आंशिक रूप से ही टीकाकरण होगा।

- प्रकाश चंद्र वर्मा, वीसीसीएम, जिला प्रतिरक्षण विभाग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें