पशुओं में एसएसबीक्यू का टीकाकरण शुरू
राजापाकर। संवाद सूत्र पशुओं में एसएसबीक्यू का टीकाकरण शुरूपशुओं में एसएसबीक्यू का टीकाकरण शुरूपशुओं में एसएसबीक्यू का टीकाकरण शुरूपशुओं में एसएसबीक्यू का टीकाकरण शुरू
राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड के विभिन्न गांवों में पशुओं में होने वाले एसएसबीक्यू बीमारी का टीकाकरण किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पशु चिकित्सक डॉ रुचि कुमारी ने बताया कि पशुओं में यह संक्रामक व जानलेवा बीमारी है। सभी पशुपालक अपने 6 माह से ऊपर के सभी पशुओं को यह टीका अवश्य दिलवाएं। इस बीमारी में गला में सूजन और मुंह से लाड़ पानी आने लगता है। वर्ष में एक बार यह टीका पशुओं को दिया जाता है। टीकाकर्मी घर-घर घूमकर पशुपालकों के पशुओं को निशुल्क टीका लगा लग रहे हैं। आह्वान किया गया कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में पशुपालक किसी भी जानकारी के लिए स्थानीय पशु चिकित्सक से संपर्क करें। पशु टीकाकर्मियों में विशंभर कुमार, दीपक कुमार, विकास कुमार, विनोद गुप्ता, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार, अमरेश कुमार, आदि शामिल हैं। राजापाकर-01-शनिवार को राजापाकर के एक गांव में पशुओं को टीकाकरण करते पशु टीकाकर्मी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।