सहदेई में कट्टा और गोली के साथ दो युवक गिरफ्तार
सहदेई ओपी क्षेत्र के बाजितपुर डुमरी रसलपुर जिलानी जाने वाली सड़क स्थित आम के बागीचा में अपराध की योजना बना रहे दो युवकों को पुलिस ने कट्टा और दो गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक देसरी थाना...
सहदेई ओपी क्षेत्र के बाजितपुर डुमरी रसलपुर जिलानी जाने वाली सड़क स्थित आम के बागीचा में अपराध की योजना बना रहे दो युवकों को पुलिस ने कट्टा और दो गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी जीतू कुमार और उसी गांव का विशाल कुमार है।
इस संबंध में डीएसपी एसके पंजियार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सहदेई ओपी क्षेत्र के बाजितपुर डुमरी के आम के बागिचा के पास छह-सात युवक अपराध की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए है। छापेमारी के लिए पुलिस उक्त स्थान पर पहुंची तो सभी पुलिस को देखते ही भागने लगे। भागने के दौरान एक युवक को पकड़ लिया गया। युवक से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जीतू कुमार बताया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो युवक के पास से एक कट्टा और दो गोली बरामद हुई। साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर नयागांव के ही विशाल कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार दोनों युवकों ने पूछताछ के दौरान कहा कि वह अपने साथियों के साथ देसरी थाना क्षेत्र के गंज चौक स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में लूटपाट की करने की योजना बना रहा था। साथ ही स्वीकार करते हुए बताया कि अपने साथियों के साथ वर्ष 2019 के मई माह में महनार के सिनेमा रोड स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से आठ लाख रुपए लूटे थे। इसके साथ ही 6 मार्च 2021 को महनार खरजम्मा में अंडा दुकानदार को गोली मार कर घायल कर दिया था। वहीं 15 फरवरी 2021 को सहदेई ओपी क्षेत्र के बाजितपुर डुमरी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुलतानपुर में बंधन बैंक कर्मी से लैपटॉप की लूट और बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर चौक के पास लूट की घटना में भी संलिप्तता स्वीकार की है।पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।