Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरTwo more criminals surrender in Barauni-Gwalior dacoity case

बरौनी-ग्वालियर डकैती मामले में दो और अपराधी ने किया सरेंडर

सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर में बरौनी-ग्वालियर डकैती मामले में दो और अपराधी ने किया सरेंडरसोनपुर में बरौनी-ग्वालियर डकैती मामले में दो और अपराधी ने किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 23 April 2021 11:20 PM
share Share

सोनपुर। संवाद सूत्र

पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर- छपरा रेल खंड पर सोनपुर और दिघवारा स्टेशनों के बीच बीते 17 फरवरी की देर रात 04186 अप बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन की एक जेनरल बोगी डी/5 में डकैती और लूटपाट की घटना को अंजाम देने में शामिल दो और अपराधी ने सोनपुर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय और छपरा सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

इस घटना में शामिल दिघवारा थाने के सीतलपुर डीह निवासी शुभम् कुमार बीते 12 मार्च को जबकि अवतार नगर थाने के भगवानपुर निवासी संतोष कुमार और डेरनी थाने के टीका गांव के रहने वाला अर्जून कुमार छपरा सिविल कोर्ट में सीजेएम के समक्ष सरेंडर कर चुके हैं। अब एक अपराधी घटना के दो माह से अधिक बीत जाने के बाद भी अभी तक फरार हैं। उन्हें गिरफ्तार करने में रेल पुलिस को कामयाबी नहीं मिल सकी है। इस संबंध में पूछे जाने पर जीआरपी थानाध्यक्ष व इस घटना के अनुसंधान कर्ता जय सिंह टीयू ने शुक्रवार को बताया कि सोनपुर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर करने वाला अपराधी कुंदन कुमार और छपरा सिविल कोर्ट में सरेंडर करने वाला अपराधी धीरज कुमार अवतार नगर थाने के भगवानपुर गांव का रहने वाला है। उन्हें जेल भेज दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इस कांड में शामिल अन्य एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें