Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsTribute to Former Soldier Parmeshwar Singh by Ex-Servicemen Association in Rajapakar

पूर्व सैनिक के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि

राजापाकर। संवाद सूत्र पूर्व सैनिक की मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित की गईपूर्व सैनिक की मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित की गईपूर्व सैनिक की मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित की गईपूर्व सैनिक की मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 25 April 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व सैनिक के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि

राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड के जाफरपट्टी पंचायत के अलीपुर मंझीपुर गांव निवासी पूर्व सैनिक परमेश्वर सिंह के निधन पर वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ महुआ अनुमंडल इकाई एवं राजापाकर प्रखंड पूर्व सैनिक संघ के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है। उनके मृत्यु की खबर सुनते ही अनेक पूर्व सैनिक गुरुवार को उनके आवास पर पहुंचे एवं अपने साथी को उनके शव पर तिरंगा डालकर सम्मान के साथ उन्हें आखिरी विदाई दी। बताते चले कि पूर्व सैनिक स्व.परमेश्वर सिंह भारत-पाक युद्ध 1971 में सक्रिय रूप से भाग लिया था। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वहीं पूर्व सैनिकों ने उनके शव पर फूल माला चढ़ाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व सैनिक संघ महुआ अनुमंडल इकाई के अध्यक्ष मुन्ना कुमार, भोलेनाथ ठाकुर, सियाशरण सिंह, नथुनी ठाकुर, शंभू प्रसाद सिंह, नवीन कुमार, वैद्यनाथ सिंह‌, सकेंद्र कुमार, महेंद्र राय, भिखारी राय, देवेंद्र बैठा, सहित अनेक पूर्व सैनिक शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें