पूर्व एमएलसी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर प्रखंड फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में संघ कार्यालय भवन के प्रांगण में पूर्व एमएलसी विशुन देव राय के निधन पर श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित किए...
बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर प्रखंड फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में संघ कार्यालय भवन के प्रांगण में पूर्व एमएलसी विशुन देव राय के निधन पर श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। अध्यक्षता अध्यक्ष नगीना राय ने करते हुए कहा कि स्व.राय एक महान समाजसेवी, समाजवादी नेता के साथ साथ सहकारिता आंदोलन से जुड़े हुए थे। उनके निधन से काफी क्षति पहुंची है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए और मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में अनुमंडल संघ के अध्यक्ष वशिष्ठ यादव, उपाध्यक्ष नन्द किशोर यादव, सचिव अनिल सिंह, लाल बहादुर यादव, उपेन्द्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष शंकर सिंह, संतलाल भगत आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।